आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में ओस की वजह से मैच के नतीजों पर काफी असर पड़ा. अब रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में भी ऐसा हाल न हो जाए.
Trending Photos
रांची: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में होने वाले दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के दौरान भारी ओस गिरने की आशंका जताई जा रही है.
रांची स्टेडियम मुख्य क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि शाम साढ़े सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी. आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी20 टूर्नामेंट के लिये हुआ था.
यह भी पढ़ें- BCCI इस वर्ल्ड चैंपियन को बनाना चाहती थी टीम इंडिया का हेड कोच, द्रविड़ को देने वाले थे टक्कर
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में ओस की वजह से मैच के नतीजों पर काफी असर पड़ा. ज्यादातर मौके पर टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी और जीत दर्ज करने में कामयाब रही. अगर यही हाल रांची में रहा तो टॉस बेहद अहम हो जाएगा, ऐसे में दोनों कप्तानों की टेंशन बढ़नी तय है.
झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि राज्य सरकार से 100 फीसदी दर्शकों के प्रवेश की इजाजत मिलने के बाद उन्हें स्टेडियम भरा रहने की उम्मीद है. राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक दोनों वैक्सीन डोज लगवा चुके लोगों या आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने वालों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी
संजय सहाय ने कहा,‘राज्य सरकार 100 फीसदी दर्शकों की इजाजत दे दी है और हमें उम्मीद है कि भारत में लंबे समय के बाद स्टेडियम पूरा भरा होगा. स्टैंड्स में खाने पीने का सामान भी मिलेगा. हालात सामान्य हो रहे हैं. लोग दो साल से लॉकडाउन से थक गए हैं और इस मैच को लेकर काफी रोमांच है. एक बार फिर सड़कों पर लोग दिखेंगे.’
संजय सहाय ने हालांकि कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा,‘जगह जगह जांच होगी और दर्शकों को दोनों वैक्सीन डोज का सर्टिफिकेट या 48 घंटे के भीतर वाली नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. ’
रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) की क्षमता करीब 39000 की है. शुक्रवार को होने वाले मैच के टिकट 900 रुपये से लेकर 9000 रुपये के बीच है और ऑनलाइन बिक चुके हैं.
संजय सहाय ने कहा,‘हमारे पास 80 टिकट बचे हैं जो इमरजेंसी कोटा के लिए हैं. उनकी बिक्री नहीं होगी.’ रांची के दुलारे और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शहर में हैं लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वो स्टेडियम में होंगे या नहीं. संजय सहाय ने कहा,‘धोनी यहीं है और आज ही कोर्ट पर टेनिस खेला. हम कह नहीं सकते कि वह मैच देखने आएंगे या नहीं.’