कभी जड़ा था टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक, आज करते हैं रफ्तार से जंग
Advertisement
trendingNow1718849

कभी जड़ा था टेस्ट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक, आज करते हैं रफ्तार से जंग

क्रिकेट करियर के दौरान खिलाड़ी काफी दौलत और शोहरत कमाते हैं, लेकिन कई बार इनको रिटायरमेंट के बाद रोजी रोटी का दूसरा जरिए खोजना पड़ता है.

नाथन एस्टल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वैसे तो क्रिकेट के खेल में खूब पैसा है, नाम है, लेकिन ये सब हर खिलाड़ी की किस्मत में नहीं होता. इस खेल में हर साल न जाने कितने ही क्रिकेटर अपनी किस्मत आजमाते हैं, जिनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो सफलता का स्वाद चख पाते हैं. वहीं कुछ तो ऐसे भी हैं जो मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे हैं. कहते हैं क्रिकेट के खेल में अगर एक बार कोई खिलाड़ी बस चल जाए, उसके बाद पूरी दुनिया उसके कदमों में होती है. वहीं कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो इस खेल को अलविदा कहने के बाद एक अलग ही दुनिया के हो जाते हैं. इन खिलाड़ियों को अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.

  1. एस्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली थी जिसे आज भी याद किया जाता है.
  2. दरअसल एस्टल ने 168 गेंदों पर 222 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए इतिहास रचा था.
  3. एस्टल ने उस पारी के दौरान 153 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद यूसुफ का वो वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे सचिन और विराट भी नहीं तोड़ पाए

जी हां, ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं जिनका नाम है नाथन एस्टल (Nathan Astle). न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एस्टल ने साल 2007 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि खेल से संन्यास लेने का कारण उन्होंने खेल से रुचि खत्म होना बताया था. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद एस्टल एक कार रेसर बन गए हैं. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कार रेसिंग का ये खेल कितना खतरनाक होता है, रेसिंग के दौरान रेसर का घायल होना बड़ी ही आम बात होती है और कभी-कभी तो उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है. लेकिन अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए 48 साल के नाथन एस्टल ने इस काम को अपनी खुशी से चुना है.  

fallback

नाथन एस्टल ने न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए बहुत सी शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन साल 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली थी जिसे आज भी याद किया जाता है. दरअसल एस्टल ने 168 गेंदों पर 222 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया था. यहां आपको याद दिला दें कि एस्टल ने अपनी उस जबरदस्त पारी के दौरान 153 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. आज 18 साल बाद भी एस्टल के इस रिकॉर्ड को कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है. 

नाथन एस्टल ने अपने करियर में 81 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें  उन्होंने 11 शतक जड़कर 4702 रन अपने नाम किए थे. टेस्ट क्रिकेट के अलावा एस्टल ने वनडे मैचों में 16 शतक लगाकर 7090 रन अपने नाम दर्ज किए थे. इसके अलावा का टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 29 वनडे मैचों में 5 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के खिलाफ एस्टल का औसत 43 से ज्यादा का है. मगर आज एस्टल एक कार रेसर हैं.

 

LIVE TV

Trending news