पहली बार रणजी जीतने पर विदर्भ क्रिकेट संघ रणजी टीम को पांच करोड़ रूपये देगा
Advertisement
trendingNow1362039

पहली बार रणजी जीतने पर विदर्भ क्रिकेट संघ रणजी टीम को पांच करोड़ रूपये देगा

रणजी में एक भी मैच नहीं हारने वाली विदर्भ की टीम को उसके क्रिकेट संघ की ओर से पुरस्कार मिल रहा है. 

विदर्भ क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन कर रणजी इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती (फोटो : आईएएनएस)

इंदौर : रणजी ट्रॉफी 2017-18 काफी रोमांचक रहा. इस सत्र में पहली बार विदर्भ ने खिताब जीता. विदर्भ ने न केवल पहली बार यह खिताब जीता बल्कि सेमीफाइनल में भी पहली बार प्रवेश किया था. सेमीफाइनल में खिताब कि प्रबल दावेदार कर्नाटक और फाइनल में दिल्ली को हराने वाली विदर्भ टीम की खास बात यह रही कि विदर्भ की इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा और पूरे टूर्नामेंट में टीम ने एक भी मैच नहीं गवांया. 

  1. विदर्भ ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है
  2.  राशि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ में बांटी जाएगी
  3. टीम को सब तरफ से मिल रहे हैं बधाइयों के संदेश

विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने आज यहां कहा कि रणजी चैम्पियन टीम को पांच करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी की जो खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ में बांटी जाएगी.

रणजी 2017-18 के टॉप पांच बल्लेबाज, दे सकते हैं टीम इंडिया में दस्तक

जायसवाल ने टीम की ऐतिहासिक रणजी ट्राफी खिताबी जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘खिलाड़ियों को राज्य संघ द्वारा सम्मानित किया जायेगा. विदर्भ क्रिकेट संघ अपने खिलाड़ियों में तीन करोड़ रूपये वितरित करेगा. साथ ही खिलाड़ियों को दो करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि भी दी जायेगी.’’ बीसीसीआई की मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने चैम्पियन टीम को बधाई दी.

बेन स्टोक्स के प्रशंसको को नहीं होना पड़ेगा निराश, मिली आईपीएल खेलने की अनुमति

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विदर्भ को अपना पहला रणजी ट्राफी फाइनल जीतने के लिये दिल से बधाई. एमपीसीए का शानदार मेजबान होने के लिये शुक्रिया.’’ कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘विदर्भ टीम का यह शानदार प्रदर्शन रहा. मैं उनके शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें बधाई देता हूं.’’
(इनपुट भाषा)

Trending news