अफरीदी पर बरसे युवी, भज्जी बोले - तुमने दिखा दी अपनी औकात, दोस्ती के काबिल नहीं
Advertisement
trendingNow1682771

अफरीदी पर बरसे युवी, भज्जी बोले - तुमने दिखा दी अपनी औकात, दोस्ती के काबिल नहीं

युवराज सिंह ने कहा कि शाहिद अफरीदी दोस्ती के लायक नहीं है. 

 

 युवराज सिंह ने भी शाहिद अफरीदी की चैरिटी की मदद के लिए अपील करने पर खेद जताया.

नई दिल्ली: शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के भारत के खिलाफ दिए गए बयान पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने निराशा व्यक्त की है. रविवार को उन्होंने कहा कि यह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दोस्ती के लायक नहीं है. युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने भी उसकी चैरिटी की मदद के लिए अपील करने पर खेद जताया. 

  1. पिछले महीने हरभजन-युवराज ने 'शाहिद अफरीदी फाउंडेशन' के सहयोग मांगा था
  2. यह फाउंडेशेन कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के लिये धनराशि जुटा रहा था
  3. हरभजन ने कहा- अफरीदी की भारत विरोधी टिप्पणियों ने निराश किया
  4.  

पिछले महीने हरभजन और युवराज ने 'शाहिद अफरीदी फाउंडेशन' के सहयोग के लिए वीडियो पोस्ट किया था. यह फाउंडेशेन कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों के लिये धनराशि जुटा रहा था. हरभजन ने कहा, "वह अफरीदी था जिसने मुझसे और युवी से अपने फाउंडेशन के सहयोग के लिए वीडियो पोस्ट करने को कहा था क्योंकि महामारी का प्रकोप धर्म या सीमाएं नहीं देखता, लेकिन उसने फिर से भारत विरोधी टिप्पणियां की हैं." उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बुरा लगा कि मैंने उसे दोस्त तक कहा था. वह इस तरह का इंसान नहीं है कि जिसे दोस्त कहा जा सकता है." 

'शाहिद अफरीदी ने निराश किया'
युवराज ने भी ट्वीट करके इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा, "शाहिद अफरीदी की हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में टिप्पणी से वास्तव में निराशा हुई. एक जिम्मेदार भारतीय के रूप में जो देश की तरफ से खेला है, मैं कभी इस तरह के शब्दों को स्वीकार नहीं करूंगा. मैंने मानवता के लिए आपके कहने पर अपील की लेकिन अब ऐसा कभी नहीं करूंगा." 

fallback

अफरीदी ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धार्मिक भेदभाव करने के आरोप लगाए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चलन में आ गया था. 

हरभजन से पूछा गया कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए क्या अफरीदी के एनजीओ के लिए अपील करना गलत था, उन्होंने कहा, "हमारा इरादा अच्छे कार्य का समर्थन करना था लेकिन इसके बाद मैंने सुना कि उसने मेरे देश के लिए गलत बयानबाजी की है. हम यहां बुरी तरह ट्रोल किये जाने के बावजूद आपके सहयोग की कोशिश करते हैं और फिर आप हमें अपनी औकात दिखा देते हो.' 

अफरीदी ने पीएम मोदी पर की टिप्पणी, गंभीर ने करारा जवाब देते हुए कहा 'बांग्लादेश याद है?'

'जिस गली जाना नहीं, उसके बारे में सोचना भी क्यों'
हरभजन से पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग से वह प्रभावित हुए, उन्होंने कहा, "नहीं मैं यह नहीं कहूंगा कि इससे मैं प्रभावित हुआ क्योंकि ये वे लोग जो मेरी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखते. मैं जानता हूं कि मैं किस तरह का इंसान हूं. मुझे अपने देश के प्रति अपने प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं है." 

उन्होंने कहा, "हां, एक बार मेरी समझ में आई है. अगर यह वसीम अकरम की चैरिटी के लिए होता और मैंने उसके समर्थन में वीडियो पोस्ट किया होता तो फिर मेरी आलोचना नहीं होती. मुझे ट्रोल नहीं किया जाता, क्योंकि अकरम ने कभी मेरे देश का अपमान नहीं किया."

हरभजन ने कहा, "इसलिए किसी को परेशानी नहीं होगी लेकिन यहां तो वह इंसान है जो हमसे समर्थन की अपील करने को कहता है और फिर हमारे देश को लेकर हमें ही भाषण भी देता है और उसके बारे में मुझसे अधिक बोलता है."  हरभजन से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि अफरीदी हाल की टिप्पणियों पर उनकी राय को जानें, उन्होंने कहा, "जिस गली जाना नहीं, उसके बारे में सोचना भी क्यों."

ये भी देखें... 

Trending news