IPL 2023 Auction: इंग्लैंड के इस 'कप्तान' की ऑक्शन में चांदी, 23 की उम्र में रातों-रात बना करोड़पति
Advertisement
trendingNow11497900

IPL 2023 Auction: इंग्लैंड के इस 'कप्तान' की ऑक्शन में चांदी, 23 की उम्र में रातों-रात बना करोड़पति

Harry Brook IPL : आईपीएल मिनी-ऑक्शन में एक युवा बल्लेबाज पर जमकर पैसा बरसा. 23 साल के इस खिलाड़ी को पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा. खास बात है कि इस बल्लेबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में केवल 20 ही मैच खेले हैं.

sunrisers hyderabad (instagram)

Harry Brook IPL Auction 2023 : आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2023) से पहले मिनी-ऑक्शन में एक खिलाड़ी पर जमकर पैसा बरसा. कोच्चि में शुक्रवार को हुए ऑक्शन में इंग्लैंड के इस 23 साल के बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा. इस बल्लेबाज का नाम है हैरी ब्रूक. हैरी इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं.

1.5 करोड़ था बेस प्राइस

हैरी का बेस-प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था, राजस्थान रॉयल्स ने इसी पर बोली लगाई. राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जंग चली और कीमत 5 करोड़ तक पहुंच गई. फिर सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी बीच में कूदी और 10 करोड़ की राशि आसानी से पार हुई. फिर हैदरबाद और राजस्थान के बीच जंग चलती रही और अंत में 13.25 करोड़ में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स टीम ने बाजी मार ली.

U-19 टीम के कप्तान रहे हैरी ब्रूक 

हैरी ब्रूक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. वह इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कप्तान रहे हैं. उन्होंने अपने पेशेवर करियर में यॉर्कशर के लिए खेलना शुरू किया था. साल 2018 में अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक भी जड़ा. अगले ही साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम की कप्तानी भी संभाली जहां वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ब्रूक अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर हैं.

ऐसा है अभी तक का करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अभी तक चार टेस्ट, 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में तीन शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 480 रन दर्ज हैं. टेस्ट फॉर्मेट में ही उनका औसत फिलहाल 80 का है. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रूक ने एक अर्धशतक की बदौलत कुल 372 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 99 मैचों में 2432 रन ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 3547 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी लिए हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news