'वह किसी की सलाह नहीं लेंगे...', भारतीय दिग्गज ने गौतम गंभीर को लेकर ऐसा क्यों कहा?
Advertisement
trendingNow12430421

'वह किसी की सलाह नहीं लेंगे...', भारतीय दिग्गज ने गौतम गंभीर को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दिग्गज का मानना है कि उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे जिससे सब हैरान रह जाएंगे.

'वह किसी की सलाह नहीं लेंगे...', भारतीय दिग्गज ने गौतम गंभीर को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. जडेजा का कहना है कि एक बात तो कन्फर्म है कि उनके मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट में कोई नीरस पल नहीं आएगा. साथ ही जडेजा ने भारत-बांग्लादेश सीरीज को लेकर भी कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान से काफी बेहतर है.

'कोई नीरस पल नहीं आएगा'

भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा का मानना है कि हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आक्रामक रुख बनाये रखेंगे और विपक्षी टीम को दबदबा बनाने का मौका नहीं देंगे. बांग्लादेश के इस दौरे का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा. जडेजा से जब गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम के दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल साफ है. उनका दृष्टिकोण आक्रामक है. एक बात निश्चित है कि उनकी मौजूदगी में कोई नीरस पल नहीं आएगा, वह हमेशा कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे.' 

ये भी पढ़ें : 1 शतक, 5 फिफ्टी और 78 का औसत... बांग्लादेश के 'काल' को ही सेलेक्टर्स ने कर दिया बाहर

'वह कुछ ऐसा करेंगे...'

भारत के लिए 196 वनडे में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाने वाले 53 साल के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, 'वह (गंभीर) ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो शांतचित रहकर चीजों को चलने दे. वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे जो सबको आश्चर्यचकित करेगा. जैसे हमने सूर्यकुमार यादव को अचानक कप्तान बनते देखा था. मैं उस रोमांच का इंतजार कर रहा हूं जो हम देखने जा रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें : 400 रन से भी कठिन है ब्रायन लारा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना! महान बल्लेबाज भी मान चुके हैं हार

'उनका के नजरिया है'

जडेजा से बंगाल क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार समारोह के मौके पर जब यह पूछा गया कि वह इस टेस्ट सीरीज के लिए गंभीर को क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह सुझाव नहीं मांगेंगे. वह वहां इसलिए है क्योंकि उन्होंने खुद को साबित किया है और उनका एक नजरिया है.' इस दिग्गज ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वह किसी की सलाह नहीं लेंगे और अपना दृष्टिकोण नहीं बदलेंगे क्योंकि जिस चीज से आपको पहचान मिली है उस पर भरोसा कर के उस पर कायम रहना चाहिए. वह हमेशा बेहतर हो सकते हैं.' 

'भारत पाकिस्तान से काफी बेहतर'

जडेजा ने भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में काम किया था. बांग्लादेश पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत कर आ रहा है, लेकिन जडेजा ने कहा कि भारत कहीं बेहतर टीम है. उन्होंने कहा, 'कोई भी टीम जब जीतकर आती है वह हमेशा सोचती है कि वह जीत सकती है, लेकिन इस समय पाकिस्तान और भारत क्रिकेट टीम में काफी अंतर है. भारत कहीं बेहतर टीम है.' उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के नजरिए से देखें तो वे सोचेंगे कि अगर पाकिस्तान को हराया है तो भारत को भी शिकस्त दे सकते है लेकिन भारत की टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है.'

Trending news