नॉर्टिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेला गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की जीत तकरीबन तय मानी जा रही थी, लेकिन 5वें दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का पहला मुकाबला नॉर्टिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेला गया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) जीत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी दिन बारिश (Rain) ने मैच ड्रॉ करा दिया. अब इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
(फोटो-ICC)
माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा है कि ट्रेंट ब्रिज टेस्ट (Trent Bridge) में टीम इंडिया (Team India) अच्छे कंडीशन में थी, लेकिन मुकाबले का आखिरी दिन बारिश (Rain) की भेंट चढ़ गया और मैच ड्रॉ हो गया. अगर बारसात नहीं होती तो ये मैच भारत जीत सकता था और वो 2-0 से आगे होता.
(फोटो-ECB)
इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी गायब
माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने कहा, 'इंग्लैंड ने पहले दोनों मैच तय अपने स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में खेले हैं. इन क्रिकेटर्स में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के नाम शामिल है. पहले दोनों टेस्ट में इंग्लैंड के लिए उनके 2 दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Anderson) और जो रूट (Joe Root) की मौजूदगी का फायदा मिला और यही टेस्ट क्रिकेट है. सीनियर खिलाड़ी टीम की कई कमियों को पूरा कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- केएल राहुल की वजह से इस भारतीय क्रिकेटर के टेस्ट करियर पर लग सकता है ब्रेक
माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने कहा है कि पहले 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम में मिलकर कोशिश नहीं की. लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में तो जैसे जो रूट (Joe Root) बैटिंग यूनिट और जेम्स एंडरसन (James Anderson) बॉलिंग यूनिट की जिम्मेदारी संभालते हुए आगे बढ़ रहे थे. अब अगर अंग्रेजों को वापसी करनी है टीम के ज्वाइंट एफर्ट पर जोर देना होगा.
(फोटो-Wisden)