IND vs ENG: Manchester Test कैंसिल होने पर आई Memes की बाढ़, Virat Kohli हुए जमकर ट्रोल
Advertisement
trendingNow1983537

IND vs ENG: Manchester Test कैंसिल होने पर आई Memes की बाढ़, Virat Kohli हुए जमकर ट्रोल

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में होने वाला 5वां और आखिरी टेस्ट कोरोना के खतरे के बीच कैंसिल करना पड़ा, जिसको लेकर फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं.

(फोटो-ANI/TWITTER)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट (India vs England 5th Test) कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर कैंसिल कर दिया गया है, जिसको लेकर ज्यादातर क्रिकेट फैंस निराश हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए ये मजाक का सबब बन गया है और वो ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

  1. कोरोना बना मैनचेस्टर का विलेन
  2. ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़
  3. फैंस ने साधा कोहली पर निशाना

कोरोना बना मैनचेस्टर का विलेन

टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज में 2-1 से आगे रही, लेकिन भारतीय फिजियो योगेश परमार (Yogesh Parmar) के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए जाने के बाद अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (Old Trafford Test) रद्द करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-  बुमराह जैसा 'यॉर्कर किंग' नहीं खेल पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता

ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

बीसीसीआई (ECB) और ईसीबी (ECB) 5वें टेस्ट को भविष्य में आयोजित कराने की कोशिश कर रही है, मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) कैंसिल होने से क्रिकेट फैंस के बीच मायूसी का आलम है. सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) की बाढ़ आ गई है. आइए नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news