IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया, चौथे दिन 5 विकट की जरूरत
Advertisement
trendingNow11040983

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया, चौथे दिन 5 विकट की जरूरत

टीम इंडिया (Team India) की कोशिश है कि मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के तीसरे दिन विशाल स्कोर खड़ा किया और दूसरी पारी घोषित कर दी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को 540 रनों का टारगेट मिला है. 

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया, चौथे दिन 5 विकट की जरूरत

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की स्थिती काफी मजबूत है. भारत के 540 रनों का पीछा कर रही कीवी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट छो दिए हैं. 

  1. भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट
  2. तीसरे दिन बड़े स्कोर की तैयारी
  3. मयंक का शानदार अर्धशतक

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

भारत कल जीतेगा टेस्ट!

भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 540 रनों का टारगेट दिया है. न्यूजीलैंड ने अभी तक 140 रन बना लिए हैं और उन्होंने 5 विकेट भी खो दिए हैं. कीवी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र (2) और हेनरी निकल्स (36) क्रीज पर मौजूद हैं. स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाई. उन्होंने कप्तान टॉम लाथम, विल यंग  और रोस टेलर को आउट किया है. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई है. उन्होंने 54 रन बना लिए हैं. 

भारत ने घोषित की दूसरी पारी

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 540 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया (Team India) की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ओपनिंग करने आए मयंक 62 और पुजारा 47 रन पर आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill)  47 रन, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 14 रन और विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए. एक समय टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन एजाज पटेल ने 4 विकेट लेकर दूसरी पारी में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनने दिया. रचिन रविंद्र ने 3 विकेट हासिल किए. आखिर में अक्षर पटेल ने तूफानी 41 रन बनाए. 

 

मयंक अग्रवाल की शानदार फिफ्टी

पहली पारी में शानदार 150 रन बनाने के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दूसरी पारी में बेहतरीन फिफ्टी लगाई ये उनके करियर का छठा अर्धशतक उन्होंने 108 गेंदों में 62 रन बनाए, वो एक और शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने उन्हें विल यंग (Will Young) के हाथों कैच आउट करा दिया.

 

न्यूजीलैंड को मिलेगा बड़ा टारगेट?

टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड को 500 से ज्यादा का टारगेट दिया जाए ताकि सीरीज पर कब्जा करना आसान हो. भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी पारिया खेलने की जिम्मेदारी है, देखना होगा कि आज कौन से खिलाड़ी अपने बैट से जलवा दिखाते हैं.
 

fallback

पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर हुई थी ढेर 

जब मेजबान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की तब सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 3 झटके दिए. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और रॉस टेलर को आउट किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ढेर हो गई है, जिससे टीम इंडिया को 263 रनों की लीड मिल गई. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा काइल जेमीसन ने 17 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर को दो, मोहम्मद सिराज 3, जयंत यादव को 1 विकेट मिला है. भारत ने टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है. 
 

fallback

भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.

Trending news