IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड ने टेके घुटने
Advertisement
trendingNow11041559

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड ने टेके घुटने

टीम इंडिया (Team India) ने चौथे ही दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) को शानदार अंदाज में जीत लिया, इसके साथ ही 'विराट सेना' का सीरीज पर भी कब्जा हो गया.

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड ने टेके घुटने

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में चौथे दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0  से कब्जा जमा लिया. कानपुर टेस्ट की कसर भारतीय खिलाड़ियों ने वानखेड़े में पूरी कर दी.

  1. भारत-न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट
  2. टीम इंडिया की शानदार जीत
  3. सीरीज पर भारत का कब्जा

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को इस टेस्ट मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए सोमवार को महज 4 विकेट की जरूरत थी जो उसने आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने 372 रन से कीवी टीम को शिकस्त दी. ये रनों के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है.

रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

372 रन बनाम न्यूजीलैंड (2021)
337 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)
321 रन बनाम न्यूजीलैंड (2016)
320 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2008)

fallback

आखिरी दिन जयंत यादव का कहर

टीम इंडिया की तरफ से जयंत यादव (Jayant Yadav) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 4-4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 1 विकेट हासिल किया. वहीं इस पारी में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की झोली खाली रही.

जयंत यादव के लिए खास है मुंबई का मैदान

जयंत यादव ने मैच के बाद कहा, 'सुबह पिच पर नमी थी जिससे मदद मिली. आप देख सकते हैं कि पिछली शाम और आज सुबह में क्या फर्क है, हमें सही एरिया में बॉल फेंकनी थी. वानखेड़े और मुंबई स्पेशल है, पिछली बार जब मैंने यहां टेस्ट खेला था तब यहां शतक लगया था. यहां मैंने 5 विकेट हॉल मिस कर दिया, लेकिन टीम को फायदा पहुंचा. अश्विन से सीखना फायदेमंद रहा. वो टीम के लिए अलग तरह से सोचते हैं, इतने बेहतरीन माइंड से अच्छी चीजें चुनकर मैं गेम में इस्तेमाल करता हूं, ये मेरे लिए बेहतरीन सीख रही.'

मैच की समरी

भारत-325 (पहली पारी)
न्यूजीलैंड-62 (पहली पारी)
भारत-276/7d (दूसरी पारी)
न्यूजीलैंड-167 (दूसरी पारी)

भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.

Trending news