IND vs NZ: 9वें नंबर सैनी ने खेली रिकॉर्ड पारी, लेकिन इस बात का रहेगा अफसोस
Advertisement
trendingNow1637728

IND vs NZ: 9वें नंबर सैनी ने खेली रिकॉर्ड पारी, लेकिन इस बात का रहेगा अफसोस

India vs New Zealand: ऑकलैंड वनडे में 9वें नबर पर बैटिंग कर 45 रन ठोकने वाले नवदीप सैनी को अपने आउट होने पर बहुत पछतावा है.

नवदीप सैनी ने ऑकलैंड में तूफानी 45 रन की पारी खेली. (फाइल फोटो)

ऑकलैंड:  टीम इंडिया को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर भारत को  जीत के करीब पहुंचा ही दिया था, लेकिन फिर सैनी एक बड़ा शॉट मारने के प्रयास में बोल्ड हो गए. अपना विकेट गंवाने का सैनी को बहुत अफसोस हुआ. 

क्या है वह खास रिकॉर्ड
सैनी ने हालांकि 49 गेंदों पर 45 रन बनाए. उनकी पारी हालांकि मैच विजयी पारी साबित नहीं हो सकी और भारत को 22 रनों से हार मिली. सैनी इस पारी से नंबर 9 के लिए सर्वाधिक पारी खेलने वाले छठे भारतीय हो गए. उनसे आगे भुवनेश्वर कुमार (53) मदनलाल (52) प्रवीण कुमार (54) जय प्रकाश यादव (69) हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड वनडे में छाए टीम इंडिया के 5 जाबांज, पर 6 खिलाड़ी पड़े भारी

अफसोस होगा जब
मैच के बाद सैनी ने कहा, "मैं जब अपने आउट होने का वीडियो देखूंगा तो बड़ा पछताऊंगा. अगर मैं आउट नहीं हुआ होता तो शायद परिणाम कुछ और होता. मैं मैच को इतने पास ले गया हो सकता है कि और पास ले जाता. इस बात को लेकर पछताऊंगा."

जडेजा ने कहा था
उन्होंने कहा, "हमें लगा था कि विकेट फ्लैट है और अगर हम आखिर तक टिके रहे तो मैच करीबी हो जाएगा. इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा रन करने की कोशिश कर रहे थे और मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे. जडेजा ने कहा था कि अगर मारने वाली गेंद मिले तो मारना, नहीं तो एक-दो रन लेना. धैर्य के साथ खेलना. हम मैच को आखिरी तक ले जा सकते हैं."

इस मैच में भारत का शीर्ष क्रम विफल रहा था. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दे सकी. कप्तान विकाट कोहली, लोकेश राहुल, केदार जाधव सभी विफल रहे लेकिन अंत में जडेजा और सैनी ने मैच बनाया.

खुशी की बात है कि...
सैनी ने कहा, "यह अच्छी बात है कि हमारा निचला क्रम अच्छा कर रहा है. हर कोई अच्छा करता है तो यही टीम का संयुक्त प्रयास होता है. अगर बल्लेबाज रन नहीं कर पाए तो गेंदबाजों को किसी तरह भरपाई करनी चाहिए. अगर गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं तो फील्डरों को मदद करनी चाहिए, क्योंकि अंत में यह एक टीम है."

सैनी ने कहा कि टीम के सपोर्ट स्टाफ ने उनसे कहा कि उनमें काबिलियत है, इसलिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहिए.

हैरान रह गए बाउंड्री लगाने पर
उन्होंने कहा, "मैं सोच रहा था कि मैं लंबे समय बाद बल्लेबाजी करने जा रहा हूं. मैंने जैसा ही बाउंड्री मारी मैं हैरान रह गया. मुझे लगा कि गेंद मेरे बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है. सपोर्ट स्टाफ में से रघू (थ्रो डाउन विशेषज्ञ) ने मेरी मदद की और वह मुझे अच्छी बल्लेबाजी के लिए हमेशा से प्रेरित करते रहते हैं. होटल में भी वह लगातार कहते रहते हैं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी करता हूं."
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news