वानखेड़े की पिच पर विकेट के लिए क्यों तरस गए अश्विन? राज के ऊपर से उठ गया पर्दा
Advertisement
trendingNow12497374

वानखेड़े की पिच पर विकेट के लिए क्यों तरस गए अश्विन? राज के ऊपर से उठ गया पर्दा

मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विकेट के लिए तरस गए. वहीं, उनके साथी रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट निकाले. रविचंद्रन अश्विन की फॉर्म में अचानक आई इस गिरावट से हर कोई हैरान है.

वानखेड़े की पिच पर विकेट के लिए क्यों तरस गए अश्विन? राज के ऊपर से उठ गया पर्दा

IND vs NZ 3rd Test: रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से पांच विकेट लेने से खुश हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वानखेड़े की धीमी गति वाली पिच पर उमस भरे हालात में गेंदबाजी करना बहुत कठिन काम था. रवींद्र जडेजा ने 14वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वह गुड लेंथ स्पॉट पर पिच करते हुए और विविधता भरे उछाल को अपने पक्ष में करते हुए खतरनाक दिख रहे थे.

वानखेड़े में विकेट के लिए क्यों तरस गए अश्विन?

रवींद्र जडेजा का पिच का आकलन इस बात का भी संकेत था कि संभवतः रविचंद्रन अश्विन की गेंद की गति थोड़ी धीमी हो गई क्योंकि पिच से मदद लेने के लिए उन्हें अपने कंधों का अधिक इस्तेमाल करना था. रवींद्र जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘मुझे लगा कि आपको (गति के मामले में) मिली जुली गेंदबाजी करने की आवश्यकता है. विकेट में उछाल है लेकिन गेंद ऊपर नहीं उठ रही है. जब तक आप बहुत अधिक कंधों का इस्तेमाल नहीं करते, तब तक यह मुश्किल है.’

राज के ऊपर से उठ गया पर्दा

रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘यह एक विशेष प्रयास था, क्योंकि इस गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था. यहां तक ​​कि वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. अब हमारे बल्लेबाजों को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी.’

जहीर खान और ईशांत शर्मा का टूटा रिकॉर्ड

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि उन्होंने जहीर खान और ईशांत शर्मा (दोनों के 311 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है तो इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि वह आंकड़े तभी देखते हैं जब कोई सीरीज नहीं चल रही होती है और वह घर पर होते हैं. दिन के अंतिम आधे घंटे में एक झटके में तीन विकेट गंवाने के बारे में जडेजा ने कहा कि शनिवार को पहला लक्ष्य अच्छी बल्लेबाजी करना होगा जिससे उन्हें पहली पारी में बढ़त मिल सके.

Trending news