INDvsNZ: न्यूजीलैंड दौरे से पहले कोहली का बड़ा बयान, कहा- राहुल बतौर विकेटकीपर...
Advertisement
trendingNow1627423

INDvsNZ: न्यूजीलैंड दौरे से पहले कोहली का बड़ा बयान, कहा- राहुल बतौर विकेटकीपर...

India vs New Zealand: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 10 मैच खेलेगी. इनमें पांच टी20 मैच शामिल हैं. 

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच में विकेटकीपिंग की. (फोटो: ANI)

बेंगलुरू: ओपनर और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का संतुलन बदल दिया है. इससे जहां टीम में उनकी जगह मजबूत हो रही है. वहीं, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे दूसरे विकेटकीपर की चुनौतियां बढ़ गई हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि केएल राहुल का विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल करने से टीम को संतुलन मिलता है. कप्तान ने संकेत दिए हैं कि राहुल अब न्यूजीलैंड दौरे (India vs New Zealand) पर भी पांच मैचों की टी20 सीरीज में विकेट के पीछे अपनी भूमिका को जारी रखेंगे. 

कर्नाटक के लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. पंत इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाए, जबकि राहुल ने विकेटकीपर के पीछे बेहतरीन काम करने के अलावा शानदार रन भी बनाए. 

यह भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा: मोदी ने दी 3 क्रिकेटरों की मिसाल, बताया- निराशा को कैसे बदलें जीत में

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से यह हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खेलाने का मौका देता है. वे (राहुल) टीम में उसी तरह का संतुलन बनाए रखते हैं, जैसा कि 2003 विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने भूमिका निभाई थी.’

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे में 47, दूसरे में 80 और तीसरे में 19 रनों की पारी खेली. उन्होंने विकेट के पीछे चार कैच भी लपके. विराट कोहली ने कहा, ‘राहुल कहीं भी खेलने के लिए तैयार हैं. वे आमतौर पर एक बल्लेबाज हैं. वे ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो पहली बॉल से ही हिट लगाने के लिए जाएंगे. लेकिन वे ऐसा कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने राजकोट में किया था.’

यह भी पढ़ें: MS धोनी के लिए अच्छी खबर, श्रीनिवासन ने कहा- चेन्नई सुपरकिंग्स 2021 में भी... 

विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में यही टीम के साथ उतरेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास वही है जोकि टीम में है. जैसा कि मैंने कहा कि राहुल टीम को संतुलित देते हैं. हमें उनके साथ बने रहना होगा क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें यह देखना होगा कि क्या यह संयोजन काम करता है. आप इसे बदल नहीं सकते. अंतिम एकादश में बदलाव करने का मुझे कोई कारण नजर नहीं आता.’

 

Trending news