India vs South Africa: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारतीय टीम की लीड 70 रनों की हो चुकी है. भारत ने दूसरी पारी में अभी तक 57 रन बना लिए है.
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. भारतीय ओपनर्स बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है. कोहली 14 रन बनाकर और पुजारा 9 बनाकर नॉटआउट वापस लौटे हैं. अब तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी की वो बड़ा टारगेट सेट करें. साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा और डुआनो ओलीवर ने 1-1 विकेट हासिल किया है.
STUMPS on Day 2 of the 3rd Test.#TeamIndia 223 & 57/2, lead South Africa (210) by 70 runs.
Scorecard - https://t.co/yUd0D0Z6qF #SAvIND pic.twitter.com/WX4MlYHoU9
— BCCI (@BCCI) January 12, 2022
साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 210 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन कीगन पीटरसन ने बनाए. उन्होंने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाकर 72 रन बनाए. कप्तान डीन एल्गर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. एडम मार्करम ने 8 रन, केशव महाराज ने 25 रन, रासी वेन डुसेन ने 21 रनों की पारी खेली है. टेंबा बावुमा ने 28 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरियन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. मार्को जेसन ने 7 रन बनाए हैं. केगिसो रबाडा ने 15 रन, डुआने ओलीवर ने 8 रन बनाए हैं.
South Africa are all out for 210 (Bumrah 5/42)#TeamIndia with a 13-run lead going into the second innings.
Scorecard - https://t.co/yUd0D0Z6qF #SAvIND pic.twitter.com/amMGG2bNhb
— BCCI (@BCCI) January 12, 2022
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. बुमराह एंड कंपनी ने शुरुआत से ही अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया. जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर गेंद को अफ्रीकी बल्लेबाज ठीक से खेल नहीं पाए. बुमराह ने मैच में 5 विकेट हासिल किए. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, पिछले मैच के हीरे रहे शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया.
A five-wicket haul for Jasprit Bumrah and South Africa's innings is wrapped up for 210
India lead by a slender 13 runs.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#WTC23 | https://t.co/Wbb1FE1P6t pic.twitter.com/cmqKWckoIX
— ICC (@ICC) January 12, 2022
कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कोहली ने 79 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. वह 43 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. भारत के ओपनर्स जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे और पवेलियन वापस लौट गए. भारत की ओर से केएल राहुल ने 12 रन और मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 15 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे फिर एक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वह 9 रन बनाकर आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन 2 रन, शार्दुल ठाकुर 12 रन और जसप्रीत बुमराह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए.
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. रबाडा ने मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 4 विकेट हासिल किए. वहीं, मार्को जेसन ने भी तीन विकेट हासिल किए. इन दोनों ही गेंदबाजों का साथ केशव महाराज और डुआने ओलीवर ने दिया. महाराज, लुंगी एनगिदी और ओलीवर ने 1-1 विकेट चटकाया. रबाडा ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दीं.