India vs Sri Lanka: गुवाहाटी टी20 रद्द होने के बाद अब दो मैच की सीरीज होने से इंदौर में दोनों टीमों पर दबाव होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: लंबे समय बाद भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला था लेकिन बारिश के कारण गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच रद्द होने से भारतीय फैंस का इंतजार बढ़ गया. अब दोनों टीमें मंगलवार को इंदौर में अगला मैच खेलेंगी. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दोनों टीमें एक बार पहले भी टी20 मैच खेल चुकी है.
इस मैदान पर दूसरा टी20 मैच है
इंदौर के होल्कर मैदान को यह दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच है. इससे पहले 2017 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था. वैसे तो अब तक भारत में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ हुए 8 में से छह मैच जीते हैं, वहीं दोनों टीमों में अब तक हुए 16 टी20 इटरनेशनल मैचों में 11 मैच भारत के नाम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टी20 वर्ल्डकप के लिए धवन का है खास प्लान, जानिए क्या है तैयारी
यह है दोनों टीमों का अब तक का रिकॉर्ड
दोनों टीमें अब तक 16 बार एक दूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है. इनमें से टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं. पिछली बार दोनों टीमें दो साल पहले कोलंबो में निदहास ट्रॉफी में दो बार आमने सामने आई थीं, पहला मैच श्रीलंका ने जीता तो दूसरे मैच में टीम इंडिया को जीत मिली. उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया इंडिया के कप्तान थे जो इस बार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
क्या हुआ था पिछली बार इंदौर में
22 दिसंबर 2017 को हुए इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत की थी. टीम का पहला विकेट 13वें ओवर में रोहित शर्मा का गिरा था, जो 43 गेंदों में 118 रन बनाकर कर आउट हुए थे.
रनों का पहाड़
रोहित के तूफान के अलावा केएल राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन की पारी खेली थी. वहीं धोनी ने 28 रन हार्दिक पांड्या ने 10 रन का योगदान दिया था. 20 ओवर में टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 260 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: स्टाफ की गलती से रद्द हुआ गुवाहाटी टी20, 3 मिनट में समझिए पूरा मामला
शुरू में टीम इंडिया को मिली कड़ी टक्कर
261 रन का लक्ष्य भारी दबाव भरा रहा लेकिन लंकाई खिलाड़ियों ने भी कड़ी टक्कर दी. पहला विकेट 36 रन पर गिरा लेकिन उसके बादग थरंगा और कुसल परेरा ने शतकीय साझेदारी की. 14वें ओवर में थरंगा 145 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
फिर शुरू हुआ विकेट गिरने का सिलसिला
इसके बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में श्रीलंकाई बल्लेबाज विकेट गंवाते रहे. और पूरी टीम 18वें ओवर में केवल 172 रन पर आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए चहल ने चार और कुलदीप ने तीन विकेट लिए. जयदेव उनात्कट और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
इस बार यह है बड़ा फर्क
इस बार टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा अंतर यह है कि पिछले मैच के स्टार रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया को रोहित की कमी खेले. विराट और उनके साथी ऐसा नहीं होने दें कोशिश यही होगी. वहीं लसिथ मलिंगा के पास मौका होगा कि वे अनुभव से टीम के प्रदर्शन में जान डाल दें. ऐसे कई सवालों के जवाब मंगलवार शाम को ही मिल सकेंगे.
टीमें (सम्भावित):
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना.
(इनपुट आईएएनएस)