महिला क्रिकेट में ‘सोया हुआ शेर’ है भारत, ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान
Advertisement
trendingNow1527544

महिला क्रिकेट में ‘सोया हुआ शेर’ है भारत, ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान

भारत के वर्ल्ड कप 2017 में उपविजेता रहने के बाद देश में महिला क्रिकेट को लेकर रुझान बढ़ा है.

भारत वेस्टइंडीज में नवंबर में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था. (फाइल फोटो)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कोच मैथ्यू मोट (Matthew Mott) का मानना है कि महिला क्रिकेट में भारत ‘सोया हुआ शेर’ है, क्योंकि उसके पास प्रतिभाओं की कमी नहीं है. भारत के विश्व कप 2017 में उपविजेता रहने के बाद देश में महिला क्रिकेट को लेकर रुझान बढा है. भारत वेस्टइंडीज में नवंबर में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था.

मोट ने कहा, ‘‘भारत महिला क्रिकेट में सोया हुआ शेर है. भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है और बल्लेबाजी में तीन से चार विश्व स्तरीय खिलाड़ी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में गहराई शानदार है. गेंदबाज भी बेहद प्रतिभाशाली है और फील्डिंग में सुधार आया है.’’

दिसंबर में 'A' सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला ए टीम दिसंबर में एक दिवसीय सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज इसकी पुष्टि की. यह सीरीज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच सालाना 'A' सीरीज कराने के करार का हिस्सा है. पहली सीरीज पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी जब ऑस्ट्रेलिया 'A' ने वनडे और टी20 सीरीज के लिये भारत का दौरा किया था. उस दौरे पर भारत ए ने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले थे.

भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच तीन वनडे 12, 14 और 16 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेले जायेंगे जबकि तीन टी20 मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में होंगे. ऑस्ट्रेलिया की महिला हाई परफार्मेंस मैनेजर शान फ्लेगलेर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी महिला क्रिकेटरों के लिये पहले 'Á' दौरे का आयोजन नेशनल टैलेंट पाथवे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news