INDvsAUS: विराट कोहली की 41वीं सेंचुरी, जानें उनके शतकों की 10 दिलचस्प बातें
topStories1hindi505058

INDvsAUS: विराट कोहली की 41वीं सेंचुरी, जानें उनके शतकों की 10 दिलचस्प बातें

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 95 गेंदों पर 123 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 16 चौके लगाए.

INDvsAUS: विराट कोहली की 41वीं सेंचुरी, जानें उनके शतकों की 10 दिलचस्प बातें

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) 123 रन की पारी खेलकर अपने उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जोड़ लिया है. उन्होने शुक्रवार (8 मार्च) को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में यह पारी खेली. कोहली का यह वनडे में 41वां शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 66वां शतक है. वनडे में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ही लगा सके हैं. इंटरनेशनल शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) ही भारतीय कप्तान से आगे हैं. कोहली के वनडे शतकों से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें...


लाइव टीवी

Trending news