IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज(22 अक्टूबर) को खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मैच पर एक बड़ा खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
Trending Photos
IND vs NZ, Dharamshala Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार(22 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2023 की ये दोनों ऐसी टीमें हैं जिन्हे अभी तक कोई भी देश हरा पाने में कामयाब नहीं हुआ है. इस बड़े मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. फैंस के लिए एक बेहद ही डरावना अपडेट सामने आया है.
मैच पर मंडराया ये बड़ा खतरा!
दरअसल, भारत को न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है. ऐसे में अगर बारिश के कारण यह मैच धुलता है तो फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा. धर्मशाला में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. मुकाबले के समय तापमान काफी कम रहने की उम्मीद है और टॉस के समय बारिश पड़ सकती है. दिनभर बादलों का साया रहने वाला है.
ये है लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट
मौसस रिपोर्ट की मानें तो धर्मशाला में दिन के समय बारिश होने की पूरी संभावना है. दिन में 40 प्रतिशत बारिश की आशंका है. टॉस के समय मैदान पर बादलों का साया मंडरा सकता है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि मौसम का हाल मैच के समय क्या रहने वाला है. वैसे बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले से बारिश का पुराना नाता रहा है.
2019 में भी बारिश ने डाला था खलल
भारत-न्यूजीलैंड मैच से बारिश पहले भी खलल डाल चुकी है. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने रही थीं. इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए इस मुकाबले में भी बारिश ने दस्तक दी थी जिसके बाद यह मैच दोनों टीमों को रिजर्व डे पर खेलना पड़ा था. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना कर पड़ा और वर्ल्ड जीतने के सपना एक बार फिर टूटा. आज के मैच की बात करें तो लीग मुकाबलों के लिए वर्ल्ड कप 2023 में रिजर्व डे का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में अगर बारिश से मैच धुला तो फैंस का मजा किरकिरा होना तय है.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी.