IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में कोरोना की एंट्री, ये स्टार प्लेयर हुआ पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow11213978

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में कोरोना की एंट्री, ये स्टार प्लेयर हुआ पॉजिटिव

IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का एक स्टार प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे साउथ अफ्रीका टीम को तगड़ा झटका लगा है. 

File Photo

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में कोरोना की एंट्री हुई है. साउथ अफ्रीका का एक स्टार प्लेयर कोविड पॉजिटिव पाए गया है. इससे साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम को पांच टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है. 

ये प्लेयर हुआ कोरोना पॉजिटिव 

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ शुरूआती टी20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए. मार्कराम हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस के समय खुलासा किया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. 

कप्तान बावुमा ने दिया ये बयान 

एडेन मार्करम दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ पिछले हफ्ते दो जून को यहां पहुंचने के बाद बाकी खिलाड़ियों के साथ पहले राउंड की जांच में नेगेटिव आए थे. बावुमा ने यहां टॉस के दौरान कहा, ‘एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं था, क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव आया है जिससे (ट्रिस्टन) स्टब्स उनकी जगह उतरेंगे जो पदार्पण करेंगे. 

पंत बने कप्तान 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है. टीम इंडिया आज तक घर में अफ्रीकी टीम के खिलाफ सीरीज नहीं जीती है. 

Trending news