विराट और अश्विन की चुनौती के लिए तैयार हैं होल्डर, कहा- हमें अपना BEST खेलना होगा
topStories1hindi565648

विराट और अश्विन की चुनौती के लिए तैयार हैं होल्डर, कहा- हमें अपना BEST खेलना होगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार को शुरू हो रहा है. यह मैच एंटीगा में खेला जाएगा.

विराट और अश्विन की चुनौती के लिए तैयार हैं होल्डर, कहा- हमें अपना BEST खेलना होगा

एंटीगा: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज हारने के बावजूद वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) और उनकी टीम टेस्ट सीरीज के लिए मजबूती से तैयार हैं. मैच से पहले जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा, ‘टीम की मानसिकता बहुत सकारात्मक है. यह घर पर एक नई सीरीज की शुरुआत है. इसलिए हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. हम पिछले कुछ वर्षो से अच्छी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और हमने कुछ अच्छी सीरीज जीती हैं.’


लाइव टीवी

Trending news