Team India: केवल 2 टेस्ट मैच तक सिमटकर रह गया इस इंडियन क्रिकेटर का करियर, सेलेक्टर्स ने फेर लिया मुंह; अब IPL में दिखाएगा जौहर
topStories1hindi1624208

Team India: केवल 2 टेस्ट मैच तक सिमटकर रह गया इस इंडियन क्रिकेटर का करियर, सेलेक्टर्स ने फेर लिया मुंह; अब IPL में दिखाएगा जौहर

Indian Cricket: भारत में किसी क्रिकेटर का करियर कितना लंबा चलेगा, कोई अनुमान नहीं लगा सकता. ऐसे ही एक बेहतरीन क्रिकेटर का करियर हाल में 2 टेस्ट मैच तक सिमटकर रह गया है. अब सेलेक्टर्स उसे कहीं भी पूछ तक नहीं रहे हैं. 

Team India: केवल 2 टेस्ट मैच तक सिमटकर रह गया इस इंडियन क्रिकेटर का करियर, सेलेक्टर्स ने फेर लिया मुंह; अब IPL में दिखाएगा जौहर

Indian Cricketer Navdeep Saini Career Profile: क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने में भारत ने भी जबरदस्त योगदान दिया है. उसके कई क्रिकेटर ऐसे रहे हैं, जिन्हें बल्ले और गेंद दोनों से दुनिया में अपना डंका बजवाया है. उनमें से कई खिलाड़ियों का करियर काफी लंबा चला तो कइयों का करियर बहुत जल्दी सिमट गया. ऐसा ही एक मौजूदा तेज गेंदबाज है, जिसने भारत की ओर से कुछ समय पहले 2 टेस्ट मैच खेले. लेकिन अब टीम के सेलेक्टर्स उसकी ओर ध्यान तक देना गवारा नहीं कर रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news