INDvsAUS: सचिन की सबसे बड़ी पारी, सबसे बड़े अंधविश्वास का गवाह है सिडनी
topStories1hindi485020

INDvsAUS: सचिन की सबसे बड़ी पारी, सबसे बड़े अंधविश्वास का गवाह है सिडनी

सचिन तेंदुलकर ने 2004 में सिडनी टेस्ट में 241 और 60 रन की पारियां खेली थीं. वे दोनों ही पारियों में आउट नहीं हुए थे. 

INDvsAUS: सचिन की सबसे बड़ी पारी, सबसे बड़े अंधविश्वास का गवाह है सिडनी

नई दिल्ली: 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2004 में सिडनी में 241 रन की पारी खेली थी. क्या उन्होंने इस पारी को खेलने के लिए किसी अंधविश्वास का सहारा लिया था? इसका जवाब हां है. यह सच है कि सचिन जब 2003-04 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे, तब कुछ ऐसा हुआ था, जिसने उन्हें अंधविश्वासी बना दिया था. सचिन की इस पारी और अंधविश्वास का जिक्र इसलिए भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि कुछ घंटे बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट (Sydney Test) खेलने उतरेगी. भारतीय टीम मौजूदा सीरीज (India vs Australia) में 2-1 से आगे है. 


लाइव टीवी

Trending news