INDvsBAN: विराट कोहली का 70वां शतक, जानें- कितने रिकॉर्ड बने और कितने टूटे
Advertisement
trendingNow1600358

INDvsBAN: विराट कोहली का 70वां शतक, जानें- कितने रिकॉर्ड बने और कितने टूटे

India vs Bangladesh: विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाया. वे डे-नाइट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जमाया. यह उनका 27वां टेस्ट शतक है. वे वनडे क्रिकेट में भी 43 शतक लगा चुके हैं. इस तरह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 70 शतक हो गए हैं. वे इतने शतक लगाने वाले महज तीसरे खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 100 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हैं. उन्होंने 71 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. विराट के निशाने पर अब पोंटिंग का यही रिकॉर्ड होगा. 

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) पहले टेस्ट के पहले दिन (शुक्रवार) 59 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने मैच के दूसरे दिन (शनिवार) अपनी पारी को शतक में तब्दील किया. विराट ने तैजुल इस्लाम की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 159 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिनमें 12 चौके शामिल हैं. यह बतौर कप्तान उनका 20वां टेस्ट शतक है. 

यह भी पढ़ें: विराट का शानदार शतक; स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, बॉर्डर-पोंटिंग की बराबरी की 

इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) की बात करें तो विराट कोहली तेजी से 100 शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने अपने 11 साल के करियर में 70 शतक लगा दिए हैं. अगर वे इसी रफ्तार से शतक बनाते रहते हैं तो चार साल के भीतर सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ आठ खिलाड़ी ही 50 से अधिक शतक लगा चुके हैं. पहले तीन स्थान पर सचिन, पोंटिंग और कोहली हैं. कुमार संगकारा (63) चौथे और जैक कैलिस (62) पांचवें नंबर पर हैं. हाशिम अमला (55) छठे, महेला जयवर्धने (54) सातवें और ब्रायन लारा (53) आठवें नंबर पर हैं. 
 

विराट कोहली डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच में अर्धशतक बनाया, लेकिन वे इसे शतक में नहीं बदल पाए. इससे पहले शुक्रवार को इशांत शर्मा ने डे-नाइट टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके थे. 

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में भी संयुक्त रूप से नंबर-1 पर आ गए हैं. बतौर कप्तान यह उनका 41वां शतक है. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग भी बतौर कप्तान इतने ही शतक लगा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (33) इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: Pro Boxing: विजेंदर की लगातार 12वीं जीत, 2 बार के कॉमनवेल्थ चैंपियन को किया ढेर

विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में स्टीवन स्मिथ और गैरी सोबर्स से आगे निकल गए हैं. इन दोनों ने 26-26 टेस्ट शतक लगाए हैं. विराट अब 27 टेस्ट शतकों के साथ एलन बॉर्डर और ग्रीम स्मिथ की बराबरी पर आ गए हैं. 

Trending news