INDvsNZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीसरा टी20 मैच हारी, 1-2 से गंवाई सीरीज
Advertisement
trendingNow1497605

INDvsNZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से तीसरा टी20 मैच हारी, 1-2 से गंवाई सीरीज

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टी20 मैच में 4 रन से हराया. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, लेकिन वह 11 रन ही बना सका. 

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टी20 मैच में चार रन से हराया. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. (फोटो: IANS)

हैमिल्टन/नई दिल्ली: मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे टी20 मैच में 4 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज (India vs New Zealand) 2-1 से अपने नाम कर ली है. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम इसके जवाब में छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज का पहला मैच 80 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी. हालांकि, वह तीसरा मैच हारने के कारण सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी. यह मैच हैमिल्टन (Hamilton T20) में खेला गया. 72 रन बनाने वाले कॉलिन मुनरो मैन ऑफ द मैच चुने गए. लाइव अपडेट और स्कोर कार्ड...

आखिरी ओवर में 11 रन ही बना सका भारत 
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. लेकिन वह 11 रन ही बना सका. दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जरूर जमाया, लेकिन इससे सिर्फ हार का अंतर कम हुआ. दिनेश कार्तिक 16 गेंदों पर 33 और क्रुणाल पांड्या 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत: 208/6 (20 ओवर)

भारत ने 19वें ओवर में 14 रन बनाए 
भारत ने 19वें ओवर में 14 रन बनाए. इस तरह उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने होंगे. दिलचस्प बात यह है कि चार घंटे पहले भारतीय महिला टीम को इसी मैदान पर जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन ही बनाने थे. वह 13 रन ही बना सकी और 2 रन से हार गई. भारत: 197/6 (19 ओवर)

तीसरा टी20 मैच रोमांचक मोड़ पर, हर गेंद बढ़ा रही धड़कन 
भारत को अंतिम 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए. दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या क्रीज पर हैं. भारत: 183/6 (18 ओवर)

एमएस धोनी 2 रन बनाकर आउट, भारत को छठा झटका 
एमएस धोनी महज दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें डेरिल मिचेल की गेंद पर टिम साउदी ने लॉन्गऑन पर लपका. भारत: 145/6 (15.2 ओवर)

हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर आउट
हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कुजलेन की गेंद पर विलियम्सन ने कैच किया. हार्दिक ने 11 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जमाए. भारत: 145/5 (14.5 ओवर)

कप्तान रोहित शर्मा 38 रन बनाकर आउट, भारत को चौथा झटका
भारत को ओपनर रोहित शर्मा के आउट होने से करारा झटका लगा है. वे 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेरिल मिचेल की गेंद पर विकेटकीपर साइफर्ट ने कैच किया. रोहित एक खराब गेंद पर आउट हुए. गेंद उनसे काफी दूर थी. अगर वे इसे छोड़ देते, तो यह वाइड बॉल होती. भारत: 141/4 (13.6 ओवर)

ऋषभ पंत 12 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट, भारत को तीसरा झटका 
ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. उन्होंने महज 12 गेंदों पर 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली. उन्हें पहला मैच खेल रहे ब्लेयर ने स्लोअर बॉल पर कैच करवाया. भारत: 121/3 (12.2 ओवर)

भारत ने 10वें ओवर में पार किया 100 का स्कोर
भारत ने 9.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं. वह न्यूजीलैंड के मुकाबले तेजी से बैटिंग कर रहा है. न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 100 रन पूरे किए थे. भारत: 100/2 (9.2 ओवर)

भारत को दूसरा झटका, विजय शंकर 28 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट 
विजय शंकर 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मिचेल सैंटनर की गेंद पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने मिडविकेट बाउंड्री पर लपका. भारत: 81/2 (8.3 ओवर)

भारत के 50 रन पूरे
भारत ने छठे ओवर में एक विकेट गंवाकर 50 रन पूरे कर लिए हैं. उसने 50 का आंकड़ा छूने के लिए 32 गेंदें खेलीं. ओपनर रोहित शर्मा और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड ने भी 32 गेंदों पर ही अपने 50 रन पूरे किए थे. हालांकि, उसने तब एक भी विकेट नहीं गंवाया था. भारत: 53/1 (5.2 ओवर)

भारत को पहले ही ओवर में लगा झटका, शिखर धवन आउट 
भारत ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है. मिचेल सैंटनर ने शिखर धवन को डेरिल मिचेल के हाथों कैच करवाया. भारत: 6/1 (0.5 ओवर) 

INNING BREAK
न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए हैं. उसकी ओर से सबसे अधिक 72 रन कॉलिन मुनरो ने बनाए. भारत की ओर से सबसे अधिक दो विकेट कुलदीप यादव ने लिए. एक-एक विकेट भुवनेश्वर और खलील अहमद को मिला. भारत को जीत के लिए 213 रन बनाने होंगे. यह मैदान छोटा है. विकेट भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. ऐसे में आप रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं. 

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 213 रन का टारगेट
न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए हैं. डेरिल मिचेल 11 गेंदों पर 19 और रॉस टेलर 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत को जीत के लिए 213 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड: 212/4 (20 ओवर) 

भुवनेश्वर ने दिलाई चौथी कामयाबी, ग्रैंडहोम 30 रन बनाकर आउट
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को चौथी कामयाबी दिलाई. उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करवाया. न्यूजीलैंड: 193/4 (18.2 ओवर) 

क्रुणाल पांड्या बेहद महंगे साबित हुए 
क्रुणाल  पांड्या ने दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. तीसरे मैच में उनका जादू नहीं चला. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 56 रन लुटाए और विकेट भी नहीं ले सके. न्यूजीलैंड: 167/3 (16 ओवर) 

खलील ने विलियम्सन को आउट किया 
खलील अहमद ने कैच छोड़ने की निराशा से उबरते हुए भारत को तीसरी कामयाबी दिला दी है. उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियम्सन को बाउंसर पर कैच करवाया. विलियम्सन का कैच कुलदीप यादव ने लिया. न्यूजीलैंड: 135/3 (14.4 ओवर) 

कुलदीप ने भारत को दिलाई दूसरी कामयाबी 
कुलदीप यादव ने आखिरकार भारत को दूसरी कामयाबी दिला दी है. उन्होंने कॉलिन मुनरो को लॉन्गऑन पर कैच करवाया. मुनरो को हार्दिक पांड्या ने कैच किया. न्यूजीलैंड: 135/2 (13.2 ओवर) 

खलील अहमद ने आसान कैच छोड़ा 
खलील अहमद ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर कॉलिन मुनरो का आसान कैच टपका दिया है. यह कैच भारत को महंगा साबित हो सकता है. मुनरो 34 गेंद पर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं.  न्यूजीलैंड: 118/1 (12.1 ओवर) 

न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 100 रन पूरे किए, कॉलिन मुनरो ने फिफ्टी जमाई 
न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए. कॉलिन मुनरो ने मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने इसी छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड: 102/1 (10.1 ओवर) 

 

एमएस धोनी ने दिलाई भारत को पहली कामयाबी, साइफर्ट को स्टंप किया
टिम साइफर्ट 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कुलदीप यादव की गेंद पर एमएस धोनी ने स्टंप आउट किया. उनकी बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग देखने लायक थी. न्यूजीलैंड: 80/1 (7.4 ओवर) 

न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 66 रन बनाए 
न्यूजीलैंड ने 6 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं. भारत को पहली कामयाबी का इंतजार है. न्यूजीलैंड: 70/0 (5.2 ओवर) 

न्यूजीलैंड ने 32 गेंदों पर 50 रन पूरे किए 
न्यूजीलैंड के ओपनरों ने अपनी टीम को मनचाही शुरुआत दी है. टिम साइफर्ट और कॉलिन मुनरो ने छठे ओवर में ही अपनी टीम को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. भारत को पहली कामयाबी का इंतजार है. साइफर्ट 28 और मुनरो 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड: 53/0 (5.2 ओवर) 

न्यूजीलैंड की धमाकेदार शुरुआत 
न्यूजीलैंड के ओपनरों ने अपनी टीम को मनचाही शुरुआत दी है. भारत को पहली कामयाबी का इंतजार है. साइफर्ट 27 और मुनरो 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड: 46/0 (5 ओवर) 

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की है. उसने  पहले ओवर में 11 रन बना लिए हैं. कॉलिन मुनरो ने मैच की तीसरी ही गेंद पर छक्का लगाया. न्यूजीलैंड: 11/0 (1 ओवर) 

कॉलिन मुनरो और साइफर्ट ओपनिंग करने उतरे 
न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन मुनरो और साइफर्ट ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं. 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI: 
भारत : 
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद. 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साइफर्ट, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, स्कॉट कुजलेन, ब्लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी.

न्यूजीलैंड ने 1 बदलाव किया 
न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में 1 बदलाव किया है. उसने लॉकी फर्ग्युसन को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह ब्लेयर टिकनर को मौका दिया गया है. यह ब्लेयर का पहला इंटरनेशनल मैच है. 

कुलदीप को मौका 
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उसने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को मैदान पर उतारने का निर्णय लिया है. 
 

fallback

 

भारत ने टॉस जीता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. 

पिच रिपोर्ट: खूब रन बनेंगे 
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने पिच रिपोर्ट दी. उन्होंने कहा, ‘इस मैच को बल्लेबाज कंट्रोल करेंगे. पिच पर ज्यादा टर्न नहीं होगी. ज्यादा पेस भी नहीं होगा. इस पिच पर 200 रन बन सकते हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI यह हो सकती है: 
भारत (संभावित प्लेइंग XI):
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, विजय शंकर/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद. 

न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग XI): केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साइफर्ट, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, स्कॉट कुजलेन/जेम्स नीशाम, ब्लेयर टिकनर और ईश सोढ़ी.

आज हो जाएगा सीरीज का निर्णय 
टी20 सीरीज का तीसरा मैच कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 80 रन से जीता था. दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था. उसने सात विकेट से मैच जीता था. अब सीरीज के निर्णायक मैच की बारी है. 

Trending news