INDvsWI: टीम इंडिया का चयन फिर टला, अब रविवार को होगी मीटिंग; कोहली विंडीज जाएंगे
topStories1hindi553611

INDvsWI: टीम इंडिया का चयन फिर टला, अब रविवार को होगी मीटिंग; कोहली विंडीज जाएंगे

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि चयनसमिति की बैठक में बीसीसीआई के सचिव भाग नहीं लेंगे. 

INDvsWI: टीम इंडिया का चयन फिर टला, अब रविवार को होगी मीटिंग; कोहली विंडीज जाएंगे

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का चयन एक दिन के लिए फिर टाल दिया गया है. अब यह बैठक रविवार को मुंबई में होगी. प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि बीसीसीआई के सचिव इस बैठक में भाग नहीं लेंगे. भारत को विंडीज दौरे (India vs West Indies) पर भारतीय टीम तीन से 14 अगस्त तक तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत करेगी. 


लाइव टीवी

Trending news