IPL 2024: रनों की बारिश करने वाले कोहली को मिले 10 लाख रुपये, ये रही सभी इनामों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12265353

IPL 2024: रनों की बारिश करने वाले कोहली को मिले 10 लाख रुपये, ये रही सभी इनामों की लिस्ट

IPL 2024, KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने तीसरी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खाते में अब IPL 2012, IPL 2014 और IPL 2024 की ट्रॉफी है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने दूसरे IPL खिताब से तीसरी आईपीएल ट्रॉफी तक पहुंचने में 10 साल का समय लगा. 

IPL 2024: रनों की बारिश करने वाले कोहली को मिले 10 लाख रुपये, ये रही सभी इनामों की लिस्ट

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने तीसरी बार IPL चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खाते में अब IPL 2012, IPL 2014 और IPL 2024 की ट्रॉफी है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने दूसरे IPL खिताब से तीसरी आईपीएल ट्रॉफी तक पहुंचने में 10 साल का समय लगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को खेले गए IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर कप जीता.     

कोहली को मिले 10 लाख रुपये

IPL 2024 के फाइनल के बाद खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने में सफल रहे. विराट कोहली को इस सीजन में सबसे ज्यादा 741 रन बनाने के लिए 10 लाख रुपये मिले. इसके अलावा IPL 2024 में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल करने वाले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर्पल कैप विजेता बने हैं. हर्षल पटेल को भी 10 लाख रुपये मिले.

आईपीएल प्राइज मनी

1. विनर अवॉर्ड - कोलकाता नाइटराइडर्स - 20 करोड़ रुपये

2. रनर- अप अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद - 12.5 करोड़ रुपये

3. विराट कोहली- ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) को 10 लाख रुपए 

4. हर्षल पटेल- पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) को 10 लाख रुपए 

5. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच - वेंकटेश अय्यर - 1 लाख रुपये

6. अल्टीमेंट फैंटसी प्लेयर ऑफ द मैच - मिचेल स्टार्क- 1 लाख रुपये

7. सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच - वेंकटेश अय्यर - 1 लाख रुपये

8. ऑन द गो 4s ऑफ द मैच - रहमनुल्लाह गुरबाज- 1 लाख रुपये

9. ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच -  हर्षित राणा- 1 लाख रुपये

10. प्लेयर ऑफ द मैच - मिचेल स्टार्क- 5 लाख रुपये

11. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - नीतीश रेड्डी- 10 लाख रुपये

12. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - जेक फ्रेजर मैकगर्क- 10 लाख रुपये

13. अल्चीमेट फैंटसी प्लेयर ऑफ द सीजन - सुनील नरेन- 10 लाख रुपये

14. सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन - अभिषेक शर्मा- 10 लाख रुपये

15. ऑन द गो 4s ऑफ द सीजन - ट्रेविस हेड- 10 लाख रुपये

16. कैच ऑफ द सीजन - रमनदीप सिंह- 10 लाख रुपये

17. फेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइजर्स हैदराबाद- 10 लाख रुपये

18. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) - सुनील नरेन - 10 लाख रुपये

19. बेस्ट ग्राउंड अवॉर्ड - हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन - 50 लाख रुपये

KKR ने 4 फाइनल खेलकर जीती 3 आईपीएल ट्रॉफी 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्राफी जीती थी. अब गुरू गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्राफी दिलाई. ‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाली केकेआर इस तरह इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स (पांच) और मुंबई इंडियंस (पांच) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनी. केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार चमचमाती ट्रॉफी उठाने में सफल रही. गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई जो जानते हैं कि रणजी ट्राफियां कैसे जीती जाती हैं.

Trending news