Orange Cap List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से अभी तक कोई भी ऑरेंज कैप नहीं छीन पाया है. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 319 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रियान पराग 261 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
Trending Photos
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया. IPL 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये दूसरी जीत नसीब हुई है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया था. लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट पर 167 रन पर रोकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 अंकों के साथ नौवें नंबर पर काबिज है.
कोहली से अभी तक कोई नहीं छीन पाया ऑरेंज कैप
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से अभी तक कोई भी ऑरेंज कैप नहीं छीन पाया है. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 319 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रियान पराग 261 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 255 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 246 रनों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. साई सुदर्शन ने अभी तक 226 रन बनाए हैं.
चहल के पास पर्पल कैप हासिल करने का मौका
मुंबई इंडियंस के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. जसप्रीत बुमराह के नाम इस सीजन में अब तक 10 विकेट हैं. युजवेंद्र चहल ने भी 10 विकेट झटके हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनसे भी बेहतर गेंदबाजी औसत के साथ विकेट लिए हैं. आज यानी शनिवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है. युजवेंद्र चहल इस मैच में एक विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह को पर्पल कैप की लिस्ट में पीछे छोड़ते हुए टॉप पर आ जाएंगे.
मुस्तफिजुर रहमान तीसरे नंबर पर
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. खलील अहमद ने अभी तक 9 विकेट झटके हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 8 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा 8 विकेट लेकर छठे स्थान पर मौजूद हैं.
Points Table में टॉप पर ये टीम
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 5 मैचों में 4 जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के 8 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.871 है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेट रन रेट +1.528 है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 6-6 अंक लेकर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज है.