IPL 2024: कौन हैं मयंक यादव? लखनऊ के सुपरफास्ट बॉलर का IPL में ड्रीम डेब्यू, फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
Advertisement
trendingNow12181691

IPL 2024: कौन हैं मयंक यादव? लखनऊ के सुपरफास्ट बॉलर का IPL में ड्रीम डेब्यू, फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

Who is Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक यादव मैदान पर उतरे. उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया. मयंक ने पहले ही मैच में अपनी रफ्तार से तहलका मचा दिया.

IPL 2024: कौन हैं मयंक यादव? लखनऊ के सुपरफास्ट बॉलर का IPL में ड्रीम डेब्यू, फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद

Who is Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक यादव मैदान पर उतरे. उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया. मयंक ने पहले ही मैच में अपनी रफ्तार से तहलका मचा दिया. उनकी तेजी के सामने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी बेबस नजर आए. मयंक ने अपनी स्पीड से सबको अपना फैन बना लिया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट हासिल कर लिए.

सीजन की सबसे तेज गेंद

21 साल के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल के मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर में शिखर धवन के सामने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद फेंकी. इससे धवन भी परेशान हो गए. मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया. 

ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS IPL 2024: केएल राहुल पंजाब के खिलाफ टॉस के लिए क्यों नहीं आए? नए कप्तान ने बताया कारण

पिछले साल नहीं खेल पाए थे मयंक

मयंक को 2022 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, वह चोट के कारण पिछले साल टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनके स्थान पर अर्पित गुलेरिया को शामिल किया गया था. मयंक पर लखनऊ की टीम को शुरू से ही भरोसा था. उन्होंने इसे सही साबित किया और पंजाब के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की.

 

 

ये भी पढ़ें: क्या करती हैं हेनरिच क्लासेन की वाइफ? दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

मयंक ने पंजाब पर बरपाया कहर

मयंक ने पहले ओवर में 147, 146, 150, 141 और 149 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद की थी. उसके बाद अपने दूसरे ओवर में शिखर को परेशान किया. एक समय पंजाब की टीम आसानी से मैच जीतने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपनी तेजी से उसकी पारी को धीमा कर दिया. मयंक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में 10 मैच में 12 विकेट लिए हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 17 मुकाबलों में 34 विकेट झटके हैं.

Trending news