U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. रविवार को बेनोनी में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया 174 रनों पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन आदर्श सिंह और 41 रन मुरुगन ने बनाए. यह पहली बार है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार (2012 और 2018) भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली थी.
Trending Photos
India vs Australia, U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. रविवार को बेनोनी में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया 174 रनों पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन आदर्श सिंह और 41 रन मुरुगन ने बनाए. यह पहली बार है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार (2012 और 2018) भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली थी.
भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तत्कालीन हेड कोच थे. भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है.
प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया U19: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.
भारत U19: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.