India vs Australia Women's Live: भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के तीसरे वनडे में 190 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की. फिर अफगानिस्तान ने यूएई को तीसरे टी20 में हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.
Trending Photos
IND W vs AUS W 3rd ODI Live Updates: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी चुनी और 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए. ओपनर फोएब लिचफील्ड ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद भारतीय महिला टीम 32.4 ओवर में 148 रन बना पाई और 190 रनों से मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की.
बता दें कि घर में खेलते हुए भारत ऑस्ट्रेलिया को 2007 के बाद से आज तक वनडे मैच में हरा नहीं पाया है. भारत के पास 16 साल का इतिहास बदलने का भी मौका था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. फिर शारजाह में खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. मुकाबले में पेसर नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए. कैस अहमद को 3 विकेट मिले.
क्रिकेट और खेल से जुड़े तमाम लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...