WATCH: विकेटकीपर सैम हार्पर को सिर में लगी चोट, हॉस्पिटल ले जाना पड़ा; हालत स्थिर
Advertisement
trendingNow12045681

WATCH: विकेटकीपर सैम हार्पर को सिर में लगी चोट, हॉस्पिटल ले जाना पड़ा; हालत स्थिर

Sam Harper : मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर सैम हार्पर को सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ट्रेनिंग कर रहे थे, तभी उनके चोट लग गई.

सैम हार्पर को लगी चोट

Sam Harper Hospitalised : बिग बैश लीग (BBL) की टीम मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के विकेटकीपर सैम हार्पर (Sam Harper) को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान सिर में चोट लग गई. इसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हार्पर सिर में चोट लगने के बाद होश में थे और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

स्कैन के बाद मिलेगी जानकारी

सैम हार्पर को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया जहां रात को उनके स्कैन किए जाएंगे. हार्पर के क्लब ने बयान में कहा कि जानकारी मिलने पर वह खिलाड़ी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देंगे. मेलबर्न स्टार्स ने बयान में कहा, ‘आज (शुक्रवार) शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई. उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.’

मुंह पर लगी थी गेंद!

बीबीएल क्लब ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें. क्लब जानकारी मिलने पर आगे के अपडेट उपलब्ध कराएगा.’ इसी बीच ‘क्रिकइन्फो’ की खबर के अनुसर, हार्पर ‘क्रॉस-बैट’ शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, जब गेंद उनकी ठोड़ी पर लगी जिससे बड़ा कट लग गया.

 

अभी तक नहीं किया इंटरनेशनल डेब्यू

27 साल के सैम हार्पर को अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका भी नहीं मिल पाया है. इस विकेटकीपर ने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक जमाते हुए 1569 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए में उनके नाम 32 मैचों में 726 रन हैं. हार्पर ने 80 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1470 रन बनाए हैं. (एजेंसी से इनपुट)

Trending news