IPL 2019: आईपीएल के शुरुआती 6 मैचों में नहीं खेलेंगे लसिथ मलिंगा, सामने आई ये वजह
Advertisement
trendingNow1508879

IPL 2019: आईपीएल के शुरुआती 6 मैचों में नहीं खेलेंगे लसिथ मलिंगा, सामने आई ये वजह

मुंबई इंडियंस की टीम 24 मार्च को डेल्ही कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेल के मैदान में उतरेगी.

(फाइल फोटो)

मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के शुरुआती छह मैचों में नहीं खेल पाएंगे. मलिंगा ने वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लक्ष्य से खुद ये फैसला किया है. इस श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है.

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस तीन बार फाइनल खिताब जीतने में कामयाब रह चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम इस सीजन में सबसे पहले 24 मार्च को रात 8 बजे दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस टीम में 24 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें आठ विदेशी शामिल हैं.

IPL 2019: युवराज को खरीदने के पीछे मुंबई इंडियंस की ये है रणनीति, जहीर खान का खुलासा

मलिंगा ने कहा, "मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NCO) मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंटों के लिए वापस आना होगा."

मलिंगा ने साथ ही कहा, "इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा. मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है. मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं."

गौरतलब है श्रीलंका टीम के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से कहा है कि विश्व कप खेलने के लिए क्वालिफाई होने के लिए उन्हें आगामी सुपर प्रांतीय वनडे घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा.

टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, एविन लुइस, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, बेन कटिंग, हार्दिक पांड्या, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, मयंक मारकंडे.

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, इविन लुइस, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, सिद्देश लाड, ईशान किशन, आदित्य तारे, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, बेन कटिंग, युवराज सिंह, पंकज जायसवाल, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, एडम मिल्ने, मिशेल मैक्लेंघन, जेसन बेहरेनडोर्फ, रासिख सलाम, लसिथ मलिंगा, बारिंदर सरण.

 

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news