नेल्सन वनडे: रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स के धमाकेदार शतक, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप
topStories1hindi486879

नेल्सन वनडे: रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स के धमाकेदार शतक, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 115 रन से हराया. 137 रन की  पारी खेलने वाले रॉस टेलर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. 

नेल्सन वनडे: रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स के धमाकेदार शतक, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

नेल्सन: मेजबान न्यूजीलैंड ने मंगलवार को श्रीलंका को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 115 रन से हरा दिया. उसकी जीत के हीरो रॉस टेलर (137) और हेनरी निकोल्स (124) रहे. इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही वह 2019 में वनडे सीरीज जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में 45 और दूसरे वनडे में 21 रन से हराया था. 


लाइव टीवी

Trending news