Advertisement
trendingPhotos1593230
photoDetails1hindi

SA vs WI: साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज का दिन साबित हुआ भयानक! नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच सेंचूरियन के स्पोर्ट्सपार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस बीच साउथ अफ्रीका के नए-नए कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ एक अनोखी घटना हो गई. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अनचाहा रिकॉर्ड हो गया. साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के नए टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा के नाम एक नया और बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी में बावुमा 2 बोल खेलकर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसी के साथ उन्होंने इस पूरे मैच में कप्तानी डेब्यू करते हुए 1 नहीं बल्कि 5 शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए उनके रिकार्ड्स के बारे में आपको बताते हैं.

1/5

बतौर टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा वेस्ट इंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में बिना खता खोले आउट हो गए. पहली पारी में बावुमा 2 बोल खेलकर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर ही आउट हो गए.

2/5

तेम्बा बावुमा अपने टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर दोनों पारियों में बिना खाता खोले आउट होने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं.

3/5

तेम्बा बावुमा ने इस टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 3 गेंदों का सामना किया. एक टेस्ट मैच में किसी कप्तान के द्वारा खेली गई यह सबसे कम गेंदें हैं.

4/5

साउथ अफ्रीका क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाने वाले तेम्बा बावुमा टीम के तीसरे कप्तान हैं. इससे पहले 2016 में एबी डिविलियर्स और साल 2018 में फाफ डु प्लेसी के साथ ऐसा हो चुका है.

5/5

वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पर आउट होने वाले तेम्बा 25वें खिलाड़ी हैं. वहीं कप्तानी के डेब्यू पर ऐसा करने वाले बनने वाले बावुमा ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर, पाकिस्तान के राशिद लतीफ और बांग्लादेश के हबीबुल बशर के बाद चौथे कप्तान बन गए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़