प्रो कबड्डी लीग: गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में, बेंगलुरू बुल्स से होगा मुकाबला
topStories1hindi485613

प्रो कबड्डी लीग: गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में, बेंगलुरू बुल्स से होगा मुकाबला

गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के क्वालिफायर-2 में यूपी योद्धा को 7 अंकों से हराया. 

प्रो कबड्डी लीग: गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में, बेंगलुरू बुल्स से होगा मुकाबला

मुंबई: सचिन के सुपर-10 और अपने मजबूत डिफेंस के दम पर गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसने गुरुवार (3 जनवरी) को क्वालीफायर-2 में यूपी योद्धा को 38-31 से हराया. अब फाइनल में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स का सामना शनिवार को बेंगलुरू बुल्स से होगा. 


लाइव टीवी

Trending news