T20 World Cup के बाद क्या करेंगे रवि शास्त्री? हेड कोच की जिम्मेदारी के बाद नए रोल की तलाश
Advertisement
trendingNow11009729

T20 World Cup के बाद क्या करेंगे रवि शास्त्री? हेड कोच की जिम्मेदारी के बाद नए रोल की तलाश

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) हेड कोच (Team India Head Coach) की पोस्ट के लिए दोबारा अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना बेहद कम है.

रवि शास्त्री और विराट कोहली (फोटो-Reuters)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद टीम इंडिया (Team India)  के मौजूदा हेड कोच (Head Coach) रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल पूरा हो जाएगा और वो इस पोस्ट से हट जाएंगे. 'मिस्टर भरोसेमंद' राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनको रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

  1. 2017 से हेड कोच हैं शास्त्री
  2. द्रविड़ होंगे नए हेड कोच!
  3. कमेंट्री में लौटेंगे रवि शास्त्री?

2017 से हेड कोच हैं शास्त्री

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) साल 2017 के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच (Team India Head Coach) बने थे जब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से मतभेद के बाद अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने इस पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें- विराट के खिलाफ क्यों ट्रेंड हो रहा है '#SunoKohli'? इस वजह से निशाने पर भारतीय कप्तान

राहुल द्रविड़ होंगे नए हेड कोच!

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को रिप्लेस कर देंगे, फिर 'मिस्टर भरोसेमंद' का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक चलेगा. 
 

fallback

 

कमेंट्री में लौटेंगे रवि शास्त्री?

हेड कोच (Head Coach)  की पोस्ट से इस्तीफा देने के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने सबसे पसंदीदा काम क्रिकेट कमेंट्री की तरफ लौट सकते हैं. इस रोल का उन्हें अच्छा खासा तजुर्बा है. 

 

बेहतरीन आवाज के मालिक हैं रवि

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपनी आइकॉनिक आवाज से क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना देते हैं. चाहे वो टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह (Yuvraj) के 6 गेंदों में 6 छक्के हों, या फिर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एमएस धोनी (MS Dhoni) का विनिंग सिक्स, उनकी कमेंट्री हमेशा के लिए लोगों के जेहन में दर्ज हो गई.
 

fallback

Trending news