R Ashwin: टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने बनाया महारिकॉर्ड, 500 विकेट पूरे करते ही कुंबले से निकले आगे
Advertisement

R Ashwin: टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने बनाया महारिकॉर्ड, 500 विकेट पूरे करते ही कुंबले से निकले आगे

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

 

R Ashwin: टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने बनाया महारिकॉर्ड, 500 विकेट पूरे करते ही कुंबले से निकले आगे

R Ashwin 500 test Wickets: राजकोट में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि कर ली. उन्होंने अपना 500वां टेस्ट विकेट झटका. इस विकेट के साथ ही वह दुनिया के 9वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 500 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं. वहीं, ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं. पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम अभी भी भले ही सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, लेकिन अश्विन ने 500वां विकेट लेकर उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 बन गए.

अश्विन की ऐतिहासिक उपलब्धि

इंग्लैंड की पहली पारी की बल्लेबाजी के दौरान अश्विन 14वां ओवर फेंकने आए. ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने जैक क्राउली को आउट कर दिया. लेग साइड पर फेंकी गई गेंद पर स्वीप लगाने के चक्कर में क्राउली आउट हुए. बल्ले का टॉप एज लेते हुए गेंद फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे रजत पाटीदार के हाथों में चली गई और इसके साथ ही अश्विन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट चटकाया. इस विकेट से पहले उन्होंने 499 टेस्ट विकेट हासिल किए हुए थे.

भारत के बने दूसरे गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं. उन पहले अनिल कुंबले भारत के इकलौते ऐसे दिग्गज गेंदबाज थे जो इस मुकाम तक पहुंचे थे. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट झटके. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं. अश्विन दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की है. इसके साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले को एक मामले में पीछे छोड़ दिया.

कुंबले को छोड़ा पीछे

अश्विन ने अपने 98 टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए. इसके साथ ही वह भारत के सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 105वां मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. दुनिया में सबसे तेज 500 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 87 मैच में ही 500 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए थे.

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट

87 टेस्ट - मुथैया मुरलीधरन
98 टेस्ट - रविचंद्रन अश्विन
105 टेस्ट - अनिल कुंबले
108 टेस्ट - शेन वॉर्नन
110 टेस्ट - ग्लेन मैक्ग्रा

टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

मुथैया मुरलीधरन - 800 विकेट
शेन वॉर्न - 708 विकेट
जेम्स एंडरसन - 695 विकेट
अनिल कुंबले - 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड - 604 विकेट
ग्लेन मैकग्रा - 563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श - 519 विकेट
नाथन लियोन - 517 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 500 विकेट

प्रधानमंत्री ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई. उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं. वह आगे और उपलब्धियां हासिल करें, उन्हें मेरी शुभकामनाएं.'

Trending news