IPL 2019: बल्लेबाजों की चतुराई के अलावा ये रही बेंगलुरु के जीतने की वजह, कोहली का खुलासा
Advertisement
trendingNow1516178

IPL 2019: बल्लेबाजों की चतुराई के अलावा ये रही बेंगलुरु के जीतने की वजह, कोहली का खुलासा

आखिरकार इतने झटके झेलने के बाद उनकी टीम ने जीत की राह पकड़ ली.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीतकर अच्छा लग रहा है. (फोटो: PTI)

मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) पर मिली जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि आखिरकार इतने झटके झेलने के बाद उनकी टीम ने जीत की राह पकड़ ली. कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) ने 85 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में 28 रन बनाये.

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीतकर अच्छा लग रहा है. कई मैचों में हम बदकिस्मत रहे. हर मैच में नहीं लेकिन कुछ मैच हम जीत सकते थे.’’ उन्होंने कहा ,‘‘इतने झटके झेलने के बाद भी टीम में जीत की ललक बनी हुई थी. हमें लगा कि 190 का स्कोर होगा, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें 170 रन रोक दिया. आठ ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लेना अच्छा था.’’

विराट कोहली का टाइम खराब है? जीत के जश्न में लगा 'ग्रहण', चुकाएंगे मोटी रकम

मैन ऑफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘‘इसके लिये लंबा इंतजार किया. हमें खुशी है. यह सही दिशा में छोटा लेकिन बड़ा कदम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आत्मविश्वास हासिल करने के लिये एक बड़ी पारी की जरूरत थी और उम्मीद है कि अब यह लय कायम रहेगी.’’

चोटिल नाथन कूल्टर नाइल की जगह अब दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन आरसीबी टीम का हिस्सा होंगे. डिविलियर्स ने कहा, ‘‘डेल को शामिल करना अच्छा कदम रहा. हमें पता है कि वह कितना सक्षम है. वह हर गेंद पर 200 फीसदी देगा.’’

पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की. हमने कैच छोड़े और रन भी लुटाये. ओस के कारण भी फर्क पड़ा.’’

Trending news