15000 इंटरनेशनल रन... सिर्फ इतने मैच खेलकर हिटमैन ने किया कमाल, सहवाग से भी आगे
Advertisement
trendingNow12365671

15000 इंटरनेशनल रन... सिर्फ इतने मैच खेलकर हिटमैन ने किया कमाल, सहवाग से भी आगे

ओपनर बनने के बाद से रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और लगातार तोड़ भी रहे हैं. अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान नाम कर लिया. वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से कम मैच खेलकर वह इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं.

15000 इंटरनेशनल रन... सिर्फ इतने मैच खेलकर हिटमैन ने किया कमाल, सहवाग से भी आगे

Rohit Sharma 15000 Runs as Opener : ओपनर बनने के बाद से रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और लगातार तोड़ भी रहे हैं. अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी रोहित शर्मा ने बड़ा कीर्तिमान नाम कर लिया. वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से कम मैच खेलकर वह इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 58 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 15000 रनों का आंकड़ा छू लिया.

रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही वह ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 15000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने यह मुकाम 352वें इंटरनेशनल मैच में हासिल किया. उन्होंने डेविड वॉर्नर और वीरेंद्र सहवाग से भी कम मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल नाम की. सहवाग ने 363 मैच खेलकर 15000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे, जबकि वॉर्नर ने 361 मैच खेलकर यह उपलब्धि नाम की थी.

बतौर ओपनर सबसे तेज 15000 रन पूरे करने वाले टॉप बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर - 331 मैच
रोहित शर्मा - 352 मैच   
डेविड वॉर्नर 361 मैच 
वीरेंद्र सहवाग - 363 मैच 
ग्रीम स्मिथ 368 मैच 
एलिस्टर कुक 374 मैच

श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के करीब

रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 2000 रन पूरे करने के और करीब आ गए हैं. रोहित ने अब तक खेले 53 मुकाबले खेले हैं और 51 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 1922 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 6 शतक और 8 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. 5 बार वह बिना खाता खोले भी आउट हो चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 264 रन है. यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है.

मैच का लेखा-जोखा

कप्तान रोहित शर्मा (58 रन) द्वारा दिलाई गई तेज शुरूआत के बावजूद भारतीय टीम और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच को जीतने में कामयाब नहीं रही. यही मुकाबला टाई रहा.श्रीलंका का टॉप ऑर्डर भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया, लेकिन सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेल्लालागे (नाबाद 67 रन) के शानदार अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए थे. भारत की ओर से केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) से शानदार बैटिंग देखने को मिली, लेकिन टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी.

Trending news