IPL 2019 RCBvMI: जानिए मैच के बाद बुमराह और हार्दिक के लिए क्या बोले रोहित शर्मा
Advertisement
trendingNow1510849

IPL 2019 RCBvMI: जानिए मैच के बाद बुमराह और हार्दिक के लिए क्या बोले रोहित शर्मा

मुंबई टीम ने कांटे की टक्कर के मुकाबले में बेंगलुरु को हरा दिया.

मैच में जीत के बाद जश्न मनाते रोहित शर्मा. (फोटो: IANS)

बेंगलुरु: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला हार्दिक पंड्या हर मैच के साथ अपने खेल के स्तर को ऊंचा कर रहे हैं. मुंबई ने गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह रनों से हराया जिसके बाद रोहित ने तीन विकेट चटकाने वाले बुमराह और 14 गेंद में 32 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले पंड्या की तारीफ की.

मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बुमराह अब ज्याद परिपक्व है. हां, उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है. वह एक बहुत ही समर्पित खिलाड़ी हैं और अपने खेल को बहुत गंभीरता से लेते हैं. वह अपने काम के साथ काफी नियमित है.’’

बेंगलुरु के सामने 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन बुमराह ने 20 रन के एवज में तीन विकेट लेकर टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रोहित ने कहा कि बुमराह ने विराट कोहली का विकेट लेकर मैच का रुख बदला.

उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह बहुत चतुर है. हमें विराट और एबी डिविलियर्स के खेल के बारे में पता है. इसलिए जब वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब हम उनकी साझेदारी को तोड़ना चाहते थे. मैच की स्थिति के हिसाब से वह (विराट) काफी अहम विकेट था.’’

मुंबई की पारी की अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी के बारे में रोहित ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी ने इस मैच में अंतर पैदा किया. उन्हें इस तरह की पारी की जरूरत थी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था.

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख थी. उसने अहम योगदान दिया और महत्वपूर्ण रन बनाये. उसकी गेंदबाजी पर रन बने लेकिन उसने बीच के ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की. उसमें सुधार हो रहा है.’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news