इरफान पठान के संन्यास लेते ही आया सचिन का रिएक्शन, कहा- आपके साथ...
Advertisement
trendingNow1619875

इरफान पठान के संन्यास लेते ही आया सचिन का रिएक्शन, कहा- आपके साथ...

इरफान पठान दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिसने टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक ली है.

इरफान पठान के संन्यास लेते ही आया सचिन का रिएक्शन, कहा- आपके साथ...

नई दिल्ली: ऑलराउंडर इरफान पठान ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने फैंस को शुक्रिया बोलते हुए कहा, ‘मैं अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्हें हमेशा उम्मीद रही है कि मैं वापसी करूंगा. मैंने अपनी यह मंजिल उनके प्यार और समर्थन से तय की है.’ सचिन तेंदुलकर ने इरफान के खेल को याद करते हुए कहा कि आपने भारत को गौरव करने लायक कई पल दिए. 

इरफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय से दूर थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2012 में खेला था. वे मौजूदा सीजन में घरेलू क्रिकेट भी खेलने नहीं उतरे. इरफान फिलहाल जम्मू कश्मीर की टीम के मेंटॉर हैं. उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले. उन्होंने 173 इंटरनेशनल मैचों में कुल 301 विकेट लिए. इरफानन ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और छह अर्धशतक भी जमाए हैं. उन्होंने वनडे में भी पांच अर्धशतक लगाए. 

यह भी पढ़ें: INDvsSL: आज मैदान पर वापसी करेंगे बुमराह, कहा- मुझे चोट का दर्द नहीं था, लेकिन...

सचिन तेंदुलकर ने इरफान पठान के बाद ट्वीट किया, ‘गेंद को स्विंग करने से लेकर बैट की स्विंग और बड़े हिट से आपने भारत को गौरव करने के कई पल दिए. आपके साथ खेलना खुशी की बात रही. अपनी दूसरी पारी को वैसे ही मजे लो, जैसे कि अपनी पहली पारी के लिए.’

इससे पहले इरफान ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, ‘आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला. मैं अपने परिवार के सदस्यों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हर समय मेरा हौसला बढ़ाया.’

यह भी पढ़ें: भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन, 2 और पर लटकी तलवार

इरफान पठान देश के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले ओवर में ही हैट्रिक ली थी. वे दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिसने टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक ली है. इसके अलावा, 2007 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे. 

 

Trending news