BCCI के संविधान का पालन नहीं करता तमिलनाडु संघ, फिर भी मिली चुनाव की इजाजत
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) को अगले सप्ताह प्रस्तावित चुनाव कराने की सशर्त इजाजत दी है.
Trending Photos

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) को अगले सप्ताह प्रस्तावित चुनाव कराने की सशर्त इजाजत दे दी है. तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के विभिन्न पदाधिकारियों के ये चुनाव 28 सितंबर को होने हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव के नतीजे उसके अंतिम फैसले पर निर्भर करेंगे.
दरअसल, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने अब भी बीसीसीआई (BCCI) के नए संविधान को पूरी तरह नहीं अपनाया है. इसी कारण उसके चुनावों पर संशय व्यक्त किया जा रहा था. सुप्रीम कोर्ट ने इसी मसले पर कहा कि चुनाव हो जाने दीजिए. लेकिन नतीजे कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करेंगे.
इससे पहले बीसीसीआई को संचालित करने वाली समिति सीओए (CoA) ने कोर्ट से ऐसा फैसला नहीं देने की अपील की. उसने कहा कि ऐसा करने से गलत परंपरा की शुरुआत हो सकती है. बता दें कि बीसीसीआई के चुनाव भी अगले महीने होने हैं.
More Stories