IND W vs WI: भारत ने दूसरा टी20 मैच गंवाने के बाद भी वेस्टइंडीज को सीरीज में धूल चटा दी है. तीसरे मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने ब्लॉकबस्टर शो दिखाया. भारत ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 60 रन से जीत दर्ज की.
Trending Photos
IND W vs WI: भारत ने दूसरा टी20 मैच गंवाने के बाद भी वेस्टइंडीज को सीरीज में धूल चटा दी है. तीसरे मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने ब्लॉकबस्टर शो दिखाया. भारत ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 60 रन से जीत दर्ज की. एक तरफ इन फॉर्म मंधाना ने अर्धशतक ठोक कप्तानी पारी खेली तो दूसरी तरफ ऋचा घोष ने 5वें गियर में बैटिंग करते हुए मेहमान टीम को तारे दिखा दिए. घोष ने इस मुकाबले में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कायम किया.
ऋचा घोष की तूफानी पारी
रिचा घोष (54) ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा. जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 39 रन ठोके. भारत ने महज 4 विकेट खोकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए.
टी20 फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड
इस फॉर्मेट में भारत ने सबसे बड़ा टोटल बनाया. इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था. यह भारत ने यूएई के खिलाफ बनाया था. ऋचा घोष ने 21 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली. ऋचा से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड बना चुकी हैं. उन्होंने भी 18 गेंद में हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें.. SA vs PAK: बाबर आजम की थकी आंखो को सुकून, 22 पारी बाद ठोका अर्धशतक, मिला रिजवान का साथ
2-1 से भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 60 रन से जीत दर्ज की. पहले टी20 में जीत के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला गंवा दिया था. लेकिन तीसरे और निर्णायक मैच में भारत की तरफ से शानदार बैटिंग और बॉलिंग देखने को मिली. राधा यादव ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.