ऑकलैंड टी20: न्यूजीलैंड में आखिरी मैच भी हारा श्रीलंका, पूरे दौरे में एक भी मैच नहीं जीत सका
topStories1hindi487971

ऑकलैंड टी20: न्यूजीलैंड में आखिरी मैच भी हारा श्रीलंका, पूरे दौरे में एक भी मैच नहीं जीत सका

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टी20 मैच में 35 रन से हराया. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज भी हार गई.

ऑकलैंड टी20: न्यूजीलैंड में आखिरी मैच भी हारा श्रीलंका, पूरे दौरे में एक भी मैच नहीं जीत सका

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क पर खेले गए इकलौते टी20 मैच में शुक्रवार को श्रीलंका को 35 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने डग ब्रैसवेल की 26 गेंद पर 44 रन और पदार्पण कर रहे स्कॉट कुगेलेजिन की 15 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए. इसके बाद कीवी टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 16.5 ओवर में 144 रन पर ढेर कर दिया. ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 


लाइव टीवी

Trending news