टेस्ट क्रिकेट में शतकों के कई रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. हालांकि, डॉन ब्रैडमैन ने शतकों का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, जिसे सचिन तेंदुलकर पूरे करियर में नहीं तोड़ पाए और यह रिकॉर्ड अब तक कायम है.
Trending Photos
Don Bradman Records : टेस्ट क्रिकेट में शतकों के कई रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. हालांकि, डॉन ब्रैडमैन ने शतकों का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, जिसे सचिन तेंदुलकर पूरे करियर में नहीं तोड़ पाए. सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही नहीं दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अब तक ब्रैडमैन के इस महारिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है. हालांकि, एक बल्लेबाज ऐसा है जो ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है. वर्तमान बल्लेबाजों की बात करें तो ये ही ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के सबसे नजदीक है. आइए जानते हैं...
अब तक नहीं टूटा ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड
दरअसल, डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह करिशमा किया. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5028 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 334 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 19 शतक ठोके. इंग्लैंड के खिलाफ 89.79 की औसत से बैटिंग करते हुए यह रन बनाए. उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आस-पास फिलहाल कोई भी क्रिकेटर नहीं है.
ये भी पढ़ें : टूटने की कगार पर जहीर खान का महारिकॉर्ड, बांग्लादेश सीरीज में अश्विन करेंगे ध्वस्त!
सचिन तेंदुलकर नहीं आस-पास
डॉन ब्रैडमैन के 19 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी पूरे करियर में नहीं तोड़ पाए. सचिन तेंदुलकर के किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों की संख्या 11 है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए. ब्रैडमैन के बाद किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने के मामले में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 13 शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे.
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत को आउट करने के लिए गिल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ
ये बल्लेबाज तोड़ सकता है
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ डॉन ब्रैडमैन का 19 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एक्टिव प्लेयर्स में वह ही सबसे नजदीक हैं. स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ अब तक टेस्ट मैचों में 12 शतक ठोक चुके हैं. उन्हें ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 8 शतक और चाहिए. वह ऐसा कर सकते हैं. एक्टिव प्लेयर्स में दूसरा नाम जो रूट का है. रूट ने भारत के खिलाफ 10 शतक ठोके हैं.