ICC टेस्ट रैंकिंग: टीम इंडिया और विराट कोहली की कायम है बादशाहत, दूसरे नंबर पर है ये खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow1555038

ICC टेस्ट रैंकिंग: टीम इंडिया और विराट कोहली की कायम है बादशाहत, दूसरे नंबर पर है ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

कोहली 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. (फाइल फोटो)

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: टीम और बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर कायम हैं. कोहली 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 913 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत पहले, न्यूजीलैंड दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे, इंग्लैंड चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर हैं.

आईसीसी टेस्ट टीमों के गेंदबाजों की सूची में भारत के रवींद्र जडेजा छठे और रविचंद्रन अश्विन 10वें नंबर पर हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा तीसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दूसरे नंबर पर हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news