सूर्या कप्तान.. नितीश फिनिशर, 18 महीनों में यूं बदलेगी टीम की काया, सहायक कोच ने बताया 'मास्टर प्लान'
Advertisement
trendingNow12469172

सूर्या कप्तान.. नितीश फिनिशर, 18 महीनों में यूं बदलेगी टीम की काया, सहायक कोच ने बताया 'मास्टर प्लान'

Team India: भारतीय टीम में गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में थमाई गई थी. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को मजबूत करने की पूरी तैयारी है. सहायक कोचरयान टेन डोशेट ने भी आगामी इवेंट के लिए प्लान बताया है. 

 

Team India

Indian Cricket Team: भारतीय टीम में गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में थमाई गई थी. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को मजबूत करने की पूरी तैयारी है. सहायक कोचरयान टेन डोशेट ने भी आगामी इवेंट के लिए प्लान बताया है. उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों को उदाहरण देते हुए टीम इंडिया की तैयारियों को समझाया.

क्या बोले सहायक कोच? 

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले कहा, 'हाँ, हम खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर तैयार करना चाहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप (2025) और विश्व कप (T20 WC 2026) आने वाले हैं, हम जानना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट में हर कोई कहां खड़ा है और यह देखना अच्छा है कि हमारे पास कितनी गहराई है. ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई भूमिकाएं  निभा सकते हैं जो संतुलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कहाँ खेलते हैं.' 

नितीश रेड्डी पर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, 'हमने किसी ऐसे खिलाड़ी (नीतीश कुमार रेड्डी) को देखा है जो 4-5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ फ़िनिशर भी हो सकता है. इसलिए, हम इन द्विपक्षीय सीरीज में ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ियों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. यह उन्हें यह आज़ादी देने के बारे में है कि वे वहां जाकर ऐसा कर सकते हैं और वे निश्चित रूप से ऐसा करने के लिए काफी अच्छे हैं, यह सिर्फ स्कोर करने और 120 गेंदों में हर एक गेंद को हिट करने की मानसिकता है.'

ये भी पढ़ें.. अब वर्दी में दिखेगा मियां भाई का जलवा, DSP बन गए मोहम्मद सिराज, कहां होगी पोस्टिंग?

संजू सैमसन की बढ़ी मुश्किलें

सैमसन को लेकर सहायक कोच ने कहा, 'अगर आप पहले दो मैचों को देखें, तो ग्वालियर में पहले गेम में तेज शुरुआत करने वाले संजू के लिए इसे आसानी से पार करना और अर्धशतक बनाना आसान होता. लेकिन आप देख सकते हैं कि वह बाउंड्री को पार करने की कोशिश कर रहा है और संदेश उसी के अनुरूप है. हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने खेल का विस्तार करें, हम क्रिकेट को उसी तरह आगे बढ़ाना चाहते हैं जैसे कि यह उस समय चल रहा है, और हम अगले 18 महीनों में आने वाले बड़े संकट के क्षणों के लिए तैयार रहना चाहते हैं.'

सैमसन को मिलेगा और भी मौका

उन्होंने कहा, 'हम अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव से अवगत कराने का प्रयास करते हैं. हम संजू को एक और मौका देना चाहते हैं, इसलिए विकल्प मौजूद हैं. निश्चित रूप से मूल रूप से योजना श्रृंखला जीतने की थी, और फिर अंतिम गेम के लिए कुछ नए चेहरों को आजमाने की थी.'

Trending news