भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले में वो कौन खुशनसीब प्लेयर्स होंगे जो इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे? देखना होगा कि विराट कोहली अपने किन सूरमाओं पर भरोसा जताते हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं, अब से चंद घंटों के बाद भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा.
इस मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने उन 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी जिन्हें टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ उतारा जाएगा. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर जगह नहीं दी गई है, उनकी जगह मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को शामिल किया गया है. वहीं 39 साल के शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी आज के मैच में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन: दिल्ली कैपिटल्स इन 3 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! इस स्टार प्लेयर का कटेगा पत्ता
बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), ईमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी.
Pakistan's 12 for their #T20WorldCup opener against India.#WeHaveWeWill pic.twitter.com/vC0czmlGNO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2021
टीम इंडिया ने अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कई खिलाड़ियों का शामिल होना तय माना जा रहा है. ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल फिट रहेंगे, वहीं कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे. ईशान किशन और ऋषभ पंत पर जरूर भरोसा जताया जाएगा.
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है, देखना होगा कि हार्दिक आज बॉलिंग करेंगे या नहीं.
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम में स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर के तौर पर रहेंगे, इन्हें शार्दुल ठाकुर का भी साथ मिलेगा. वहीं स्पिनर की बात करें तो मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती को आजमाना सही रहेगा, वहीं रवींद्र जडेजा भी स्पिन बॉलिंग के लिए मौजूद रहेंगे.
चूंकि ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, ऐसे में वो सूयर्कुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिप्लेस कर देंगे. वहीं गेंदबाजी में अगर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलता है तो सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कुर्बान करना पड़ेगा.
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
टी-20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की आखिरी टक्कर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 (ICC T20 World Cup 2016) के दौरान हुई थी. हालांकि वर्ल्ड कप 2019 के वक्त इन दोनों टीमों ने आपस में वनडे मैच खेला था.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में अब तक सभी मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाई है. वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में भारत हमेशा पाक टीम पर हावी रहा है. अब देखना होगा कि रविवार को कौन सी टीम बाजी मारती है.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें