Team India: विराट ने कोरोना पर दिया संदेश, लोगों से याद रखने को कही यह बात
Advertisement
trendingNow1653712

Team India: विराट ने कोरोना पर दिया संदेश, लोगों से याद रखने को कही यह बात

Team Inida:आईपीएल और भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज टलने के बाद विराट कोहली ने कोरोना पर लोगों को बहुत सावधान रहने को कहा है. 

विराट कोहली का कहना है कि लोगों को एक दूसरे का ख्याल रखने की जरूरत है.  (फोटो:  IANS)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुनिया भर को लोगों को कोरान वायरस (Corona Virus) पर संदेश दिया है. जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Orgnanisation) ने कोविड-19 को एक विश्व व्यापी महामारी घोषित किया है, वहीं विराट ने लोगों को संदेश दिया है कि वे सुरक्षित और सावधान रहें. 

  1. हाल ही में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रद्द हई है
  2. कोरोना वायरस के कारण किया गया है यह फैसला
  3. अब नई तारीखों का ऐलान होगा, आईपीएल भी टला

हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज बीच में ही रद्द कर दिया है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण गुरुवार को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद के दो मैच कोरोना वायरस के असर के चलते रद्द कर दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: IPL 2020 की सिर्फ तारीख नहीं बदली है, अभी तो और बहुत कुछ बदलेगा

विराट ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा," आइए हम मिल कर कोविड-19  महामारी के खिलाफ एहतियाती कदम उठाए और मजबूती से उसके खिलाफ लड़ें. सुरक्षित रहें. सावधान रहें और सबसे खास बात याद रखें कि उपचार से बेहतर बचाव है. कृपया सभी का ख्याल रखें."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज अब टाल दी गई है. नई तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. वहीं इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग जो कि 29 मार्च से शुरू होने जा रही थी, उसे भी 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. 

ये भी देखें :

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और इसी लिए बोर्ड ने यह फैसला किया है कि आईपीएल को टाल दिया जाए. गांगुली ने शुक्रवार का कहा, '(फिलहाल) इस टालने तक ही रखें. पहली प्राथमिकता सुरक्षा है" 

Trending news