दिग्गजों ने सचिन के कोच आचरेकर को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर जताया शोक
topStories1hindi485153

दिग्गजों ने सचिन के कोच आचरेकर को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर जताया शोक

सचिन तेंदुलकर के गुरू और कोच आचरेकर के निधन पर  समूचे भारतीय  क्रिकेट जगत ने शोक जताया.

दिग्गजों ने सचिन के कोच आचरेकर को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर जताया शोक

मुंबई: भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर दिग्गजों ने उन्हें अपनी श्रद्वांजलि दी है. द्रोणाचार्य अवार्डी आचरेकर 87 वर्ष के थे. उन्होंने अपने घर दादर में शाम पांच बजे अंतिम सांस ली. आचरेकर को 1990 में द्रोणाचार्य अवार्ड और 2010 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


लाइव टीवी

Trending news